इंडियन आइडल फेम के खिलाफ जारी किया गया फतवा, पढें आफरीन ने कैसे दिया जवाब

मुंबई : असम में इंडियन आइडल फेम नाहिद आफरीन के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आफरीन के खिलाफ यह फतवा इसलिए जारी किया गया हैं ताकि उसे लोगों के सामने गाना गाने से रोका जा सके. आपको बता दें कि आफरीन साल 2015 में म्यूजिकल रिएलिटी टीवी शो इंडियन आइडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 11:45 AM

मुंबई : असम में इंडियन आइडल फेम नाहिद आफरीन के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आफरीन के खिलाफ यह फतवा इसलिए जारी किया गया हैं ताकि उसे लोगों के सामने गाना गाने से रोका जा सके. आपको बता दें कि आफरीन साल 2015 में म्यूजिकल रिएलिटी टीवी शो इंडियन आइडल जूनियर की फर्स्ट रनर अप रह चुकीं हैं.

बताया जा रहा है कि आफरीन के खि‍लाफ 46 फतवे जारी किये गयेहैं. मंगलवार को मध्य असम के होजई और नागांव जिलों में ऐसे कई पर्चे बांटे गये जिसमें असमिया भाषा में फतवा और फतवा जारी करने वाले लोगों का नाम साफ नजर आ रहा है. इस फतवे के अनुसार, 25 मार्च को असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में 16 साल की नाहिद को परफॉर्म करना है, जिसे पूरी तरह से शरिया के खिलाफ बताया गया है.

इस फतवे की माने तो म्यूजिकल नाइट जैसी चीजें पूरी तरह से शरिया के खिलाफ है. गौर हो कि 16 साल की सिंगर नाहिद आफरीन, दसवीं कक्षा की छात्रा है जो बिस्वनाथ चारिअली इलाके में रहती है.

फतवों पर प्रतिक्रिया देते हुए आफरीन ने कहा है कि मैं इस पर क्या कहूं…. मुझे लगता है कि मेरा संगीत अल्लाह का गिफ्ट है… मैं इस तरह की धमकियों के आगे झुककर अपना संगीत नहीं छोड़ने की सोच भी नहीं सकती… मामले पर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आफरीन ने हाल ही में आतंकवाद (जिसमें आतंकी संगठन आइएसआइएस भी शामिल है) के खिलाफ कुछ गाने गाये थे.

Next Article

Exit mobile version