..जब ट्विटर ने योगी आदित्यनाथ की तुलना विन डीजल से की
कल भाजपा ने यूपी के नये सीएम के नाम पर योगी आदित्यनाथ की मुहर लगा दी है. इसके बाद से ही योगी आदित्यनाथ सुर्खियों में हैं. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर के महन्त भी है. इस बीच योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़ी तमाम पहलुओं पर खबर बन रही है. योगी आदित्यनाथ की […]
कल भाजपा ने यूपी के नये सीएम के नाम पर योगी आदित्यनाथ की मुहर लगा दी है. इसके बाद से ही योगी आदित्यनाथ सुर्खियों में हैं. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर के महन्त भी है. इस बीच योगी आदित्यनाथ के जीवन से जुड़ी तमाम पहलुओं पर खबर बन रही है. योगी आदित्यनाथ की तसवीर देखें तो हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल की तरह दिखते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों को हमशक्ल बताया जा रहा है और एक तसवीर भी वायरल हो रही है.
#YogiAdityanath
Interesting media theories..😀😁 #YogiAdityanath #YogiUPkaNath#UPCM #UPElection2017 pic.twitter.com/TnZnYgDhxd— Anuj Shrivastava (@shobhaanuj1) March 19, 2017
कई लोगों ने कहा कि बीजेपी ने वादा कुछ और किया लेकिन चेहरा दूसरा दे दिया. योगी आदित्यनाथ के नाम पर जैसे ही घोषणा हुई, सोशल मीडिया पर लोगों की चुटीले प्रतिक्रिया सामने आये हैं. वहीं कई लोगों ने ट्विटर पर लिखा कि अटल बिहारी वाजपेयी के सामने आडवाणी कम्यूनल थे. नरेंद्र मोदी, आडवाणी के सामने कम्यूनल हो गये वहीं अब योगी आदित्यनाथ को नरेंद्र मोदी की तुलना में कम्यूनल बताया जायेगा.