जानें, फ्लाइट में क्‍या हुआ था कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच ?

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कपिल शर्मा की माफी, सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने और चंदन प्रभाकर और अली असगर के शो को बायकॉट करने के बाद अब ‘द कपिल शर्मा शो’ ने भविष्‍य में प्रशंसकों की चिंता बढ़ा दी है. कहा तो यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 10:29 AM

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कपिल शर्मा की माफी, सुनील ग्रोवर के शो छोड़ने और चंदन प्रभाकर और अली असगर के शो को बायकॉट करने के बाद अब ‘द कपिल शर्मा शो’ ने भविष्‍य में प्रशंसकों की चिंता बढ़ा दी है. कहा तो यह भी जा रहा है कि सुनील अब इस शो में वापस नहीं लौटना चाहते. वहीं खबरें थी कि कपिल ने फ्लाइट में सुनील को गालियां दी थी और हाथ उठाया था. लेकिन एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को बताया कि कपिल ने सुनील को जूता फेंककर भी मारा था. पढ़े क्‍या था पूरा मामला…

जूता फेंक कर मारा…

फ्लाइट में कपिल की टीम के साथ सफर कर रहे एक सूत्र ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को बताया कि कपिल ने व्हिस्‍की की एक पूरी बोतल पी ली थी और वे काफी नशे में थे. कपिल के ड्रिंक करने के दौरान केबिन के क्रू ने खाना सर्व किया तो कपिल की टीम ने खाना शुरू कर दिया. लेकिन इससे कपिल को गुस्‍सा आ गया और उन्‍होंने कहा,’ जब मैंने खाना शुरू नहीं किया जो तुम लोग कैसे खा सकते हो?’ कपिल के गुस्‍से को देख उनके टीम के सदस्‍य घबरा गये और वे अपने खाने की ट्रे केबिन क्रू को लौटाने लगे, इसी बीच सुनील ने कपिल को समझाने की कोशिश की तो कपिल उनपर भड़क गये और चिल्‍लाने लगे. इसके बाद कपिल उठे और अपना जूता उतारकर सुनील ग्रोवर को दे मारा.

करियर खत्‍म कर दूंगा…

प्रत्‍यक्षदर्शी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि कपिल अपनी टीम के सदस्‍यों पर इतनी जोर-जोर से चिल्‍ला रहे थे कि वहां मौजूद को-पैसेंजर्स भी इससे डिस्टर्ब हो रहे थे. प्रत्‍यक्षदर्शी ने आगे बताया,’ लेकिन सुनील ने शांति से काम लिया और वे लगातार कपिल को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वह फ्लाइट में तमाशा न करें. कपिल लगातार अपनी टीम पर चिल्‍ला रहे थे और कह रहे थे,’ तुम लोगों को मैंने बनाया है, सबका करियर खत्‍म कर दूंगा.’ वहीं सुनील से वे बार-बार कह रहे थे कि,’ गया था न तू तो, आ गया न फिर मेरे पास वापस.’ कपिल के धक्‍के से उनकी टीम की एक महिला सदस्‍य को भी चोट लगी.’

इन दो कलाकारों ने भी किया शो का बायकॉट

वहीं सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर के बायकॉट करने के बाद हाल ही में कपिल ने कीकू शारदा और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ ही शूटिंग की. बता दें कि सुनील ग्रोवर शो में डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभाते हैं. चंदन प्रभाकर चंदू चायवाले और अली असगर नानी का किरदार निभाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. शो में कपिल और सुनील की नोकझोंक को बेहद पसंद किया जाता है.

पहली बार नहीं हुआ है सुनील और कपिल के बीच झगड़ा

यह पहली बार नहीं हुआ है कि जब कपिल और सुनील के बीच विवाद हुआ हो. सुनील कपिल के कलर्स चैनल पर प्रसारित होनेवाले पिछले शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गुत्‍थी का किरदार निभाते थे. लेकिन फिर बीच में कुछ ऐसा हुआ कि सुनील ने कपिल का शो छोड़ अपना नया शो ‘मैड इन इंडिया’ शुरू किया लेकिन यह शो चला नहीं. बाद में सुनील कपिल के साथ जुड़े. लेकिन कलर्स चैनल से अनबन के बाद ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ बंद हुआ. इसके बाद सोनी चैनल पर शुरू हुए नये शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल और सुनील एकसाथ बने रहे. अब फिर दोनों के बीच की अनबन सुर्खियों पर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version