क्‍या अब कभी साथ नजर नहीं आयेंगे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर ?

मुंबई: ऐसा लगता है अब फैंस कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी साथी कलाकार सुनील ग्रोवर को एकसाथ नहीं देख पायेंगे. दोनों के टकराव के बीच अब खबरें हैं कि सुनील ग्रोवर साथी कामेडियन कीकू शारदा के साथ नयी दिल्ली में एक अप्रैल को लाइव शो करेंगे. ग्रोवर ने फेसबुक पर एक अप्रैल को दिल्ली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 8:34 AM

मुंबई: ऐसा लगता है अब फैंस कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी साथी कलाकार सुनील ग्रोवर को एकसाथ नहीं देख पायेंगे. दोनों के टकराव के बीच अब खबरें हैं कि सुनील ग्रोवर साथी कामेडियन कीकू शारदा के साथ नयी दिल्ली में एक अप्रैल को लाइव शो करेंगे. ग्रोवर ने फेसबुक पर एक अप्रैल को दिल्ली में प्रस्तावित आगामी शो का पोस्टर साझा किया. इस पोस्‍टर में सुनील, डॉ मशहूर गुलाटी और कीकू शारदा, बंपर के गेटअप में नजर आ रहे हैं.

उन्होंने शो का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘दिल्ली एक अप्रैल को आपसे मिलूंगा. यो.’ इस पोस्टर में वह ‘द कपिल शर्मा शो’ के उनके लोकप्रिय किरदार डाक्टर मशहूर गुलाटी के वेश में नजर आ रहे हैं. उनके और कपिल के बीच टकराव के बीच ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर कपिल से ‘जानवरों के अलावा इंसानों का भी सम्मान शुरू करने’ को कहा.

कपिल के शो में डाक्टर गुलाटी और रिंकू भाभी के लोकप्रिय किरदार निभा चुके ग्रोवर ने लिखा, ‘यह एहसास कराने के लिए धन्यवाद कि यह आपका शो था और आपके पास किसी को कभी भी निकालने की शक्ति है.’ कपिल ने एक फेसबुक पोस्ट में इस झगडे को ‘नोंकझोक’ बताया था लेकिन ग्रोवर ने संकेत दिये कि उनके बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है.

उन्होंने ग्रोवर से ट्विटर पर माफी मांगी और कहा, ‘अगर मैंने आपको बिना इरादे के चोट पहुंचायी तो मुझे खेद है. आपको पता है कि मैं आपको कितना पसंद करता हूं. मैं भी दुखी हूं. प्यार और सम्मान.’

Next Article

Exit mobile version