21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम्‍या पंजाबी ने प्रत्‍युषा बनर्जी पर बनी शॉर्ट फिल्‍म को लेकर खोले कई राज ?

मुंबई: दिवंगत टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी पर एक शॉर्ट फिल्म रिलीज करने वाली उनकी फ्रेंड और टीवी अदाकारा काम्या पंजाबी ने कहा कि अगर प्रत्युषा का कथित प्रेमी राहुल राज सिंह सचमुच उससे प्यार करता तो वह फिल्म की रिलीज में मुश्किल खडी नहीं करता. इस फिल्‍म में प्रत्‍युषा बनर्जी ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. […]

मुंबई: दिवंगत टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी पर एक शॉर्ट फिल्म रिलीज करने वाली उनकी फ्रेंड और टीवी अदाकारा काम्या पंजाबी ने कहा कि अगर प्रत्युषा का कथित प्रेमी राहुल राज सिंह सचमुच उससे प्यार करता तो वह फिल्म की रिलीज में मुश्किल खडी नहीं करता. इस फिल्‍म में प्रत्‍युषा बनर्जी ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. काम्‍या ने बताया था कि इस शॉर्ट फिल्‍म का क्‍लाईमैक्‍स शूट करने से पहले प्रत्‍युषा ने आत्‍महत्‍या कर ली थी.

प्रत्युषा का वीडियो रिलीज करने को लेकर राहुल ने काम्या के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई है. राहुल का आरोप है कि वीडियो से छेडछाड की गई है और उसे गलत तरीके से दिखाया गया है. मुंबई उच्च न्यायालय ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रत्यक्ष तौर पर एक स्थगन आदेश जारी किया था.

राहुल पर प्रत्युषा को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप है. काम्या ने बताया ‘हम अपनी मित्र के लिए कुछ अच्छा करना चाहते थे लेकिन तभी कुछ लोग बीच में आ गए. वह लोग कैसे शामिल हो गए. अगर आप उससे सच्चा प्यार करते हैं, और आपने कहा है कि आप उसके लिए हर रात रोते थे तो मुझे नहीं लगता कि आप ऐसा करते. आप फिल्म से भी प्यार करते, न कि विवाद खडा करते.’

राहुल ने निर्माताओं पर फिल्म के लिए अपने नाम का उपयोग करने और खुद को बदनाम करने का आरोप लगाया है. काम्या ने कहा कि 18 मिनट की यह फिल्म अवसाद पर बनी है और इसमें प्रत्यूषा ने अपने मित्रों में से एक का नाम राहुल चुना था.

काम्या ने कहा ‘अब वह (प्रत्युषा) हमारे बीच नहीं है, वह आपको नहीं बता सकती कि नाम उसने चुना था. इसलिए इसे छोड दिया जाए. क्या राहुल नाम का व्यक्ति इस दुनिया में एक ही है? हमारी फिल्म का हीरो राहुल राज सिंह नहीं है.’ उन्होंने कहा ‘वह कहते हैं कि फिल्म में उन्हें गलत तरीके से दिखाया गया है. आप फिल्म देखें और यह भी देखें कि क्या फिल्म में हीरो लडकी को अपशब्द कहता है या उसे मारता है ?’

काम्या ने कहा ‘फिल्म अवसाद तथा अहंकार के बारे में है इसलिए इसका नाम ‘हम कुछ कह ना सके’ है. लेकिन वह (राहुल) फिल्म को दूसरे तरीके से ले रहा है. फिल्म देखिये और खुद से पूछिये कि क्या आप फिल्म में राहुल को देखते हैं. अगर मुझे यह करना होता तो मैं यह उसके सामने करती, बिना किसी डर के ठीक उसी तरह, जिस तरह मैंने अब तक किया है.’

उन्होंने कहा ‘अगर उसने आत्महत्या की है तो उसे इस स्थिति में किसने पहुंचाया. मैं अब भी कहती हूं कि वही (राहुल) इसके लिए जिम्मेदार है. जांच होने दीजिये, मैं फिल्म के माध्यम से यह कभी नहीं कहूंगी.’ इस मौके पर फिल्म नहीं दिखाई गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें