अपने साथी कलाकारों के शो छोड़ने के चलते परेशानी झेल रहे कपिल शर्मा के शो का अस्तित्व खतरे में आ गया है. सोनी एंटरटेनमेंट चैनल साल 2017-18 के लिए कपिल के शो का कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू कराने को लेकर अब नया कदम उठाने जा रहा है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार चैनल ने शो को एक महीने की मोहलत दे दी है. दरअसल 24 अप्रैल 2016 को शुरू हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ का कॉन्ट्रैक्ट सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन्स के साथ आनेवाले दो हफ्तों में खत्म होनेवाला है.
कपिल का शो शुरुआत से ही हिट रहा है. कुछ समय पहले ही शो की जबरदस्त टीआरपी को देखते हुए कपिल शर्मा के डील के पैसे बढ़ाते हुए अगले साल इसे 106 करोड़ करने का ऐलान किया गया था. लेकिन हाल ही में कपिल शर्मा के उग्र व्यवहार ने खुद उनके लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. बीते दिनों आस्ट्रेलिया से लौटते वक्त कपिल ने अपने साथी कलाकार सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर के साथ बदतमीजी की थी.
कपिल को बड़ा झटका तब लगा जब सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने शो को अलविदा कह दिया. अब खबरें है कि अगर कपिल अपने शो को छोड़ चुके सदस्यों और चैनल की टीआरपी को वापस लाने में कामयाब हो जाते हैं तो चैनल कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करने के बारे में सोच सकता है. शो की टीआपी लगातार गिर रही है और यह शो टॉप 10 की लिस्ट से भी बाहर हो चुका है.
अपनी टीम के सदस्यों के जाने के बाद कपिल कुछ नये कॉमेडियंस को लाकर शो को चलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन शो की गिरती टीआरपी सुधरने का नाम नहीं ले रही. शो में राजू श्रीवास्तव और जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर की इंट्री कराई गई है. हाल ही में राजू श्रीवास्तव ने अपने एक बयान में कहा था कि वे कपिल और सुनील के बीच सुलह कराने की कोशिश करेंगे.
फ्लाइट में हुई कपिल और सुनील की लड़ाई का असर साफ तौर पर नजर आ रहा है. शो को काफी नेगेटिव पब्लिसिटी का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थी. ज्यादातर लोग सुनील ग्रोवर का समर्थन करते नजर आये थे.