मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट में पहुंची तुहिना ने कहा- महिला के लिए शादी पूर्ण विराम नहीं
तुहिना का चयन मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट में अंतिम 22 में हुआ है. अब उनका मुकाबला 12 से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली के द्वारिका में होनेवाले मुकाबले में होगा. एक सितंबर, 1989 को मुजफ्फरपुर में जन्मी तुहिना प्रभात तारा स्कूल और शांतिनिकेतन से 12वीं की शिक्षा ग्रहण करने के बाद बी टेक के लिए कोलकाता […]
तुहिना का चयन मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट में अंतिम 22 में हुआ है. अब उनका मुकाबला 12 से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली के द्वारिका में होनेवाले मुकाबले में होगा. एक सितंबर, 1989 को मुजफ्फरपुर में जन्मी तुहिना प्रभात तारा स्कूल और शांतिनिकेतन से 12वीं की शिक्षा ग्रहण करने के बाद बी टेक के लिए कोलकाता चली गयी. जून 2015 में उनकी शादी रांची के पीयूष कुमार से हुई. उनका परिवार अब भी कलमबाग चौक पर रहता है जबकि रांची के हरमू कॉलोनी में उनके सास ससुर रहते हैं. तुहिना शादी के बाद अमेरिका चली गयी. पेश है तुहिना से फोन पर हुई बातचीत के कुछ अंश..
1. कॉटेस्ट में हिस्सा लेने पर कैसा महसूस कर रहा हैं आपका परिवार ?
सबको जान कर बेहद खुशी हो रही है. माता-पिता सास-ससुर रिश्तेदारों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. खासकर पति ने हर कदम पर मेरा साथ दिया. मैंने सारा टास्क कंप्यूटर इंटरनेट के जरिये पूरा किया जिसमें पति ने पूरी मदद की.
2. कॉन्टेस्ट से जुड़ी जानकारी कैसे मिली?
मैंने ऑनलाइन गूगल के जरिये ही सारी जानकारी जुटायी. बचपन से मुझे मिस इंडिया कॉन्स्ट में काफी दिलचस्पी रही. टीवी पर जब भी किसी को कॉन्टेस्ट जीतते देखती मेरे दिल में भी इसमें भाग लेने की इच्छा होती. खासकर मुझे एश्वर्या से काफी प्रेरणा मिलती. जब मैं पांच साल की थी तब भी मैंने सीतामढ़ी के बेलाही नीलकंठ में बेबी क़ॉन्टेस्ट जीता था. बड़ी हुई तो मिस इंडिया कॉन्टेस्ट और इंडियन आइडल में हिस्सा लेना चाहती थी लेकिन सामान्य परिवार और छोटे शहर से होने के कारण पिता ने पहले पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही. उस वक्त चूक गयी लेकिन अब शादी के बाद मिसेस इंडिया बनने की इच्छा दोबारा जागी पति से अपनी इच्छा ज़ाहिर की तो पति मान गये.
3. अपना टास्क कैसे पूरा किया?
जून 2016 में रजिस्ट्रेशन के बाद 5 हजार प्रतिभागियों में मेरा चयन हुआ इसके बाद मैंने हर टास्क को अमेरिका से ऑनलाइन ही पूरा किया. फोटोग्राफ और पर्सनल लाइफ से जुड़े प्रश्नों के बाद बीते दिसंबर आधे घंटे तक टेलिफोनिक इंटरव्यू हुआ जिसमें कई सोशल सवाल पूछे गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर विचारों से लेकर व्यक्तिगत प्राथमिकता जैसे कई सवालों का मैंने जवाब दिया. फाइनल में चयन के बाद मैंने अमेरिका के सार्लेट में मजदूरों के अनहाइजिनिक फूड पर जागरूकता का वीडियो भेजा.
4. कॉन्टेस्ट के लिए क्या तैयारियां हैं?
मैने वैसे अमेरिका में रहने की वजह से कहीं ट्रेनिंग तो नहीं ली है. क्योंकि इंडिया में होती तो थोड़ा आसान होता लेकिन अमेरिका में रहकर ट्रेनिंग लेना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था. इंटरनेट पर वीडियो देख कर प्रेक्टिस कर रही हूं. दिल्ली में हमें तीन दिनों तक सिखाया जायेगा, मैंने तैयारियां कर ली है. दोस्तों और परिवार ने मेरी काफी मदद की है. कपड़ों के सलेक्शन से लेकर ग्रूमिंग सीजन के लिए मैंने खुद को तैयार कर लिया है. करेंट अफेयर पर नजर रख रही हूं. गाने की प्रेक्टिस कर रही हूं क्योंकि टेलेंट राउंड में एक गीत गाने जा रही हूं.
5. अगर आप कॉन्टेस्ट जीत जाती हैं तो क्या करेंगी?
यह मेरे लिए गर्व की बात होगी. मैं मिसेज यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भाग लेना चाहूंगी. देश का नाम रोशन करना चाहती हूं.
6. लड़कियों को क्या मैसेज देना चाहेंगी?
यही कहना चाहती हूं कि अपने सपनों को कभी धुंधला न होने दें. हमेशा सपनों के पीछे भागते रहें छोटे शहर की लड़कियां भी अब किसी क्षेत्र में पीछे नहीं और महिलाओं के लिए यही मैसेज है कि शादी आपका पूर्णविराम नहीं. शादी के बाद भी सपने पूरे किये जा सकते हैं. इच्छाशक्ति होनी चाहिए.