मुम्बई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने मुम्बई पुलिस से शिकायत की है कि उनकी छवि और मुद्दा आधारित उनके शो की छवि बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया गया है. उनकी शिकायत पर प्राथमिक जांच शुरु की गयी है.पुलिस सूत्रों ने आज यहां कहा कि 48 वर्षीय अभिनेता कल मुम्बई पुलिस मुख्यालय में सदानंद दाते से मिले और उन्हें उनकी तथा उनके कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ की छवि खराब करने के लिए फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सअप पर चलाए जा रहे झूठे और दुर्भावनापूर्ण अभियान के बारे में बताया.दाते ने कहा, ‘‘आमिर खान ने हमसे अपने खिलाफ चल रहे कुछ आपत्तिजनक संदेशों के बारे में शिकायत की है. प्राथमिक जांच चल रही है. आमिर कल हमसे और विवरण साझा कर सकते हैं. ’’ इसी बीच अभिनेता ने फेसबुक से उनकी चिंताओं पर ध्यान देने को कहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया नेटवर्कों समेत इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से झूठे और दुर्भावनापूर्ण संदेश चलाए जा रहे हैं. उनमें आरोप लगाया गया है कि मेरे टेलीविजन कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते सीजन टू’ में एक निकाय के संबंध में दान मांगे जा रहे है. यह निकाय मस्जिद निर्माण सहायता और इस्लामिक युवाओं को प्लेसमेंट में सहायता के लिए काम करने का दावा करता है.’’
अभिनेता ने कहा कि ‘सत्यमेव जयते’ सीजन वन पश्चिम बंगाल के हंसपुकार के ह्यूमनिटी ट्रस्ट से जुड़ा था. यह डॉ. अजय मिस्त्री और उनकी मां सुभाषिनी मिस्त्री द्वारा चलाय जाने वाला अस्पताल है, न कि वह जिसका सोशल मीडिया पर जिक्र है. अभिनेता ने स्पष्ट किया, ‘‘सत्यमेव जयते में मांगे जाने वाला सभी दान पूरी तरह धर्मनिरपेक्ष उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है. ’’