एफएचएम के कवर पर आना गौरव की बात: मोनिका डोगरा
गायिका-अभिनेत्री मोनिका डोगरा मानती हैं कि पत्रिका के मुखपृष्ठ पर होना सम्मान की बात है. मोनिका ने बताया कि मेरे ख्याल से पत्रिका के मुखपृष्ठ पर होना सम्मान का विषय है..वे कितने महत्वपूर्ण हैं या नहीं, इस बारे में मुङो यकीन नहीं है. वह पुरूषों की पत्रिका एफएचएम के मार्च के संस्करण में मुखपृष्ठ पर […]
गायिका-अभिनेत्री मोनिका डोगरा मानती हैं कि पत्रिका के मुखपृष्ठ पर होना सम्मान की बात है. मोनिका ने बताया कि मेरे ख्याल से पत्रिका के मुखपृष्ठ पर होना सम्मान का विषय है..वे कितने महत्वपूर्ण हैं या नहीं, इस बारे में मुङो यकीन नहीं है.
वह पुरूषों की पत्रिका एफएचएम के मार्च के संस्करण में मुखपृष्ठ पर काली जैकेट पहने दिख रही हैं. उनका वह रूप आकर्षक और बिंदास है. धोबी घाट और डेविड फिल्म में अभिनय कर चुकीं मोनिका कहती हैं कि पत्रिका के लिए शूट करना चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा कि भारत में पुरूषों की पत्रिका के लिए शूट करना वह भी ज्यादातर बिकनी में, चुनौतीपूर्ण था. हालांकि, अंत में वह शूट से काफी खुश थीं.