फिल्‍म अभिनेत्री सारा खान ने बताया फिटनेस का राज

पटना : बॉलीवुड अभिनेत्री व बिग बॉस की कंटेस्‍टेंट रही सारा खान ने आज पटना में लायंस क्‍लब ऑफ पाटलिपुत्रा आस्‍था और साईं फिजियोथेरेपी के तत्‍वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में फिटनेस के राज और स्‍वस्‍थ रहने के तौर तरीका बताये. सारा ने कहा कि स्‍वस्‍थ और तंदरूस्‍त रहना वर्तमान समय में सबसे अहम है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 10:48 PM

पटना : बॉलीवुड अभिनेत्री व बिग बॉस की कंटेस्‍टेंट रही सारा खान ने आज पटना में लायंस क्‍लब ऑफ पाटलिपुत्रा आस्‍था और साईं फिजियोथेरेपी के तत्‍वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में फिटनेस के राज और स्‍वस्‍थ रहने के तौर तरीका बताये. सारा ने कहा कि स्‍वस्‍थ और तंदरूस्‍त रहना वर्तमान समय में सबसे अहम है. इसलिए लोगों को अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति हमेशा सचेत रहना चाहिए.

सारा ने कहा कि फिट रहने के लिए योगा भी एक अच्‍छा माध्‍यम है. साथ ही खान-पान पर भी विशेष ध्‍यान रखना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि हर किसी को डाइट कंसेस होना चाहिए.

सारा खान ने कहा कि पटना आना उनके लिए सुखद एहसास होता है. पिछली दफे भी जब वो पटना आईं थी, तो पटनावासियों ने उनका भव्‍य स्‍वागत किया था. सारा ने कहा कि पटना के लोग काफी दिलचस्‍प हैं. बिहार आना उन्‍हें अच्‍छा लगता है.

इस दौरान डॉ राजीव के पुत्र हर्षराज का जन्‍मदिवस समारोह का भी आयोजन में किया गया, जिसमें लायंस क्‍लब ऑफ पाटलिपुत्रा आस्‍था के सभी सदस्‍य डा. अमूल्‍या सिंह, डा. बसंत पंचम, डा. राणा एसपी, डा. सुमन कुमार, शशांक शेखर, खुशबू सिंह, रोजी सिन्‍हा आदि लोग मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version