इस टीवी शो से होगा सुनील ग्रोवर का कमबैक

मुंबई : कपिल शर्माकेशो से ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ के रूप में मशहूर हुए सुनील ग्रोवर आजकल खबरों में छाये हुए हैं. सोनी टीवी पर जल्द ही सुनील अपने नये शो के साथ कमबैक कर रहे हैं. गौरतलब है कि फ्लाइट में कपिल के साथ हुए झगड़े के बाद से कपिल की कई कोशिशों के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 8:42 AM

मुंबई : कपिल शर्माकेशो से ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ के रूप में मशहूर हुए सुनील ग्रोवर आजकल खबरों में छाये हुए हैं. सोनी टीवी पर जल्द ही सुनील अपने नये शो के साथ कमबैक कर रहे हैं.

गौरतलब है कि फ्लाइट में कपिल के साथ हुए झगड़े के बाद से कपिल की कई कोशिशों के बाद भी सुनील उनके शो में वापस नहीं लौटे. इस दौरान कपिल ने सुनील से अपनी गलती के लिए भी माफी भी मांगी थी.

सुनील का कमबैक उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. खबर है कि सुनील एक नये शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. खबरें हैं कि सुनील के शो में अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर भी नजर आयेंगे.

तो क्‍या कपिल के शो को रिप्‍लेस करेंगे सुनील ग्रोवर ?

अभी इस शो के मेकर्स की सोनी चैनल से बातचीत चल रही हैं लेकिन सुनील को बाकी चैनलों से भी ऑफर्स मिल रहे हैं. सुनील का नया शो जून में लांच हो सकता है और इसका नाम ‘सबसे बड़ा कलंदर’ हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version