”द कपिल शर्मा शो” के 100 एपिसोड पूरे, साथ छोड़नेवालों को कपिल ने कहा शुक्रिया

नयी दिल्ली : सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद कपिल शर्मा के लिएरविवारका दिन बड़ा खास रहा. कपिल शर्मा के शो ने 100 एपिसोड पूरे कर लिये हैं. इस खास मौके पर कपिल शर्मा ने अपनी टीम के सभी साथियों को शुक्रिया कहा. सोनी टीवी पर रविवार को कपिल के शो का 100 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 11:38 AM

नयी दिल्ली : सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद कपिल शर्मा के लिएरविवारका दिन बड़ा खास रहा. कपिल शर्मा के शो ने 100 एपिसोड पूरे कर लिये हैं. इस खास मौके पर कपिल शर्मा ने अपनी टीम के सभी साथियों को शुक्रिया कहा.

सोनी टीवी पर रविवार को कपिल के शो का 100 वां एपिसोडप्रसारित हुआ. इस मौके पर कपिल ने कहा, जो भी लोग हमारे शो पर आये हैं उन सभी का शुक्रिया, टीम के सभी साथियों का शुक्रिया, जो लोग हमारे साथ हैं या जो लोग अब हमारे साथ नहीं हैं उनका भी शुक्रिया. इस बात से साफ जाहिर है कि कपिल अपने साथी रहे सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर का शुक्रिया अदा कर रहे थे.

इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी एक बार फिर से सुनील ग्रोवर को शो में वापस आने की अपील की. सिद्धू ने कहा, यह शो एक गुलदस्ता है. इसे बिखरने मत दो क्योंकि यह गुलदस्ता न मेरा है न ही कपिल का, बल्कि यह सभी फैंस का है.

सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी से लेकर कपिल शर्मा के शो की गिरती टीआरपी तक…!

एक अंगरेजी अखबार के मुताबिक सुनील ग्रोवर ने भी कपिल के शो के उन 92 एपिसोड्स को याद किया है, जिनमें वह मौजूद रहे. खबर के मुताबिक इस मौके पर सुनील ने कहा है, मैंने जितने भी एपिसोड किये उनमें बहुत मजा आया.

सुनील का कहना है कि उनके मन में इस मंच के लिए बहुत खास जगह है, क्योंकि उन्हें यहां से बहुत प्यार मिला है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत लकी रहाकि मुझे यहां काम करने का मौका मिला. उनका कहना है कि मैं हमेशा इस मंच का आभारी रहूंगा.

Next Article

Exit mobile version