VIDEO : जब ”बाहुबली” की मां ”शिवगामी” का पति बन गया ”कटप्पा”

मुंबई : इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज हो गयी है. इसका दिन-प्रतिदिन कमाई के नये रिकॉर्ड बनाना, इस बात की बानगी है कि यह फिल्म देखने के लिए लोग कितने उत्साहित हैं. अगर आपने यह फिल्म या इसका पहला भाग देखा होगा, तो आपको बाहुबली और भल्लालदेव के अलावा कटप्पा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 11:15 AM

मुंबई : इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज हो गयी है. इसका दिन-प्रतिदिन कमाई के नये रिकॉर्ड बनाना, इस बात की बानगी है कि यह फिल्म देखने के लिए लोग कितने उत्साहित हैं. अगर आपने यह फिल्म या इसका पहला भाग देखा होगा, तो आपको बाहुबली और भल्लालदेव के अलावा कटप्पा और शिवगामी का किरदार जरूर पसंद आयाहोगा.

फिल्म में जहां शिवगामी के रूप में राम्या कृष्णन एक महारानी की भूमिका निभा रही हैं, वहीं कटप्पा बने सत्यराज एक ऐसे गुलाम / सेवक कीभूमिका में हैं,जो राजघराने के आदेश के साथ बंधा हुआ है. दोनों ही किरदार अपने आप में दमदार हैं, जिनके बिना फिल्म की कल्पना नहीं की जा सकती है.

फिल्म में जहां बाहुबली कटप्पा को मामा पुकारता नजर आता है, वहीं कटप्पा शिवगामी को मां कह कर संबोधित करता है. दोनों कलाकारों ने अपनी भूमिका पूरे दमखम से निभायी है.

BOX OFFICE: ‘बाहुबली 2’ की ताबड़तोड़ कमाई…तोड़ा शाहरुख का रिकॉर्ड…आज पांचवा दिन

शिवगामी और कटप्पा के किरदार दर्शकों के मन में ऐसे रच-बस गये है कि दोनों को एक साथ किसी और भूमिका में देखना अचरजभरा हो सकता है. इसी बीच इन दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एक एेडफिल्म के इस वीडियो में दोनों शाही पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रहे हैं. बतातेचलें कि तमिल पृष्ठभूमि में बना यह एेड एक टेक्सटाइल ब्रांड का है. इसमें ‘शिवगामी’ और ‘कटप्पा’ की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

गौरतलब है कि ‘कटप्पा’ यानी सत्यराज कुछ वर्ष पहले से इस टेक्सटाइल ब्रांड से जुड़े हुए हैं और समय-समय पर इसके विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं. लेकिन ‘बाहुबली’ की सफलता को कैश करने के इरादे से उक्त टेक्सटाइल ब्रांड ने ‘कटप्पा’ के साथ ‘शिवगामी’कीजोड़ीबनायीहै.

Next Article

Exit mobile version