अभय करेंगे टेलीविजन में डेब्यू
देओल खानदान के सबसे गंभीर शक्स मिस्टर अभय देओल को लोग संजिदा किरदार के लिए याद करते हैं. वो हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. इसी सिलसिले में वह तीन जून से जी टीवी के एकदम अलग से रियलिटी शो ‘कनेक्टेड हम तुम’ को लेकर दुनिया के सामने आ रहे हैं. अभय देओल […]
देओल खानदान के सबसे गंभीर शक्स मिस्टर अभय देओल को लोग संजिदा किरदार के लिए याद करते हैं. वो हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. इसी सिलसिले में वह तीन जून से जी टीवी के एकदम अलग से रियलिटी शो ‘कनेक्टेड हम तुम’ को लेकर दुनिया के सामने आ रहे हैं. अभय देओल इस शो को होस्ट करने वाले हैं. इस शो की कहानी बड़ी ही अनूठी और दिलचस्प है.
इस शो में 6 मार्डन महिलाएं होंगी जिन पर कैमरा नजर रखेगा. पूरे 24 घंटो में यह अत्याधुनिक महिलाएं क्या करती हैं? क्या सोचती हैं इस बारे में यह शो बतायेगा. जिसके पीछे मकसद सिर्फ इतना है कि देश की महिलाएं कितना बदल चुकी हैं इस बारे में बात करने की कोशिश की जायेगी. इस दिलचस्प कान्सेप्ट के कारण ही अभय देओल ने यह शो करने की हांमी भरी है.
वैसे भी अभय देओल को अलग सोच वाला व्यक्ति कहते हैं क्योंकि हमेशाबोल्ड से बोल्ड मुद्दों पर अभय देओल अपनी टिप्पणी करते हैं. हाल ही में अभय ने कहा था कि पोर्न स्टार सन्नी लियोन के भारतीय दीवानों को देखकर बस मैं इतना कहना चाहता हूं कि भारत में एक नहीं करीब सौ पोर्न स्टार सन्नी लियोन की जरूरत है. जिसको लेकर अभय की काफी खिंचाई भी हुई थी.