प्यार में पडने का विचार ही प्यारा लगता है:गौहर खान

नयी दिल्ली : गौहर खान ने भले ही एक रियलिटी टीवी शो के दौरान अभिनेता कुशाल टंडन से अपने प्यार का इजहार किया हो लेकिन अभिनेत्री अब अपने रिश्ते को निजी बनाए रखना चाहती हैं. 30 वर्षीय अभिनेत्री आने वाले टीवी कार्यक्रम ‘खतरों के खिलाडी’ में एक बार फिर कुशाल टंडन के साथ दिखने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 2:36 PM

नयी दिल्ली : गौहर खान ने भले ही एक रियलिटी टीवी शो के दौरान अभिनेता कुशाल टंडन से अपने प्यार का इजहार किया हो लेकिन अभिनेत्री अब अपने रिश्ते को निजी बनाए रखना चाहती हैं. 30 वर्षीय अभिनेत्री आने वाले टीवी कार्यक्रम ‘खतरों के खिलाडी’ में एक बार फिर कुशाल टंडन के साथ दिखने वाली हैं. इससे पहले, वह दोनों कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ में साथ थे. गौहर ने कहा, ‘‘हमने एक रियलिटी टीवी शो के दौरान एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया था. ये हमारा निजी मामला है. हमें अपने प्यार को साबित करने के लिए अब किसी और रियलिटी शो की जरुरत नहीं है. एक ही कार्यक्रम में दोनों का होना केवल संयोग मात्र है.

यह कोई हमारे रिश्ते को आगे बढाने का माध्यम नहीं है. प्यार में होने का विचार ही मुङो प्यारा लगता है.’’ यह जोडा कार्यक्रम ‘बिग बॉस’ के दौरान मिला था और उन्हीं दिनों दोनों के बीच प्यार पनपा था. इस कार्यक्रम की विजेता गौहर थीं. रॉकेट सिंह (सेल्समैन ऑफ द ईयर) की अभिनेत्री का कहना है कि वे कुशाल के साथ बेहद खुश हैं. गौहर ने बताया, ‘‘अब तक मैं जितने लोगों से मिली हूं उनमें से कुशाल सबसे बेहतर इंसान हैं. जब भी मुझे जरुरत होती है तो वे मेरे साथ खडे होते हैं और उस वक्त तक वो मेरा हौसला बढाते रहते हैं जब तक मैं अपने लक्ष्य को पा नहीं लेती.’’

Next Article

Exit mobile version