मां बनीं ”दीया और बाती हम” फेम ”संध्‍या बींदणी”, बेटे को दिया जन्‍म

टीवी सीरीयल ‘दीया और बात हम’ से घर-घर में संध्‍या बींदणी के नाम से मशहूर हुई टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह मां बन गई है. उन्‍होंने बेटे को जन्‍म दिया. दीपिका और उनके पति रोहित राज गोयल का यह पहला बच्‍चा है. दीपिका ने अपने प्रेग्‍नेंट होने की खबर पहले ही सोशल मीडिया पर दे दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 12:42 PM

टीवी सीरीयल ‘दीया और बात हम’ से घर-घर में संध्‍या बींदणी के नाम से मशहूर हुई टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह मां बन गई है. उन्‍होंने बेटे को जन्‍म दिया. दीपिका और उनके पति रोहित राज गोयल का यह पहला बच्‍चा है. दीपिका ने अपने प्रेग्‍नेंट होने की खबर पहले ही सोशल मीडिया पर दे दी थी. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 9 बजे इस कपल के घर में इस नन्‍हे मेहमान का आगमन हुआ. दोनों को सोशल मीडिया पर उनके फैंस की ओर से बधाई मिल रही है.

रोहित राज गोयल ने अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया,’ मां और बेबी दोनों स्‍वस्‍थ हैं. हमारे जीवन में इस नन्‍हे मेहमान के आने से हम इतने खुश हैं कि हमें समझ नहीं आ रहा हम कैसे अपनी खुशी जाहिर करें.’ बता दें कि दीपिका और रोहित ने 2014 में शादी कर ली थी. रोहित सीरीयल ‘दिया और बाती हम’ के डायरेक्टर हैं और इसी शो के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी.


कुछ सालों तक एकदूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था. दीपिका ने अपने प्रेग्‍नेंसी पीरीयड को भी खूब इंज्‍वॉय किया था. उन्‍होंने कई फोटोज और वीडियोज शेयर किये थे जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था.

सेट पर देरी से पहुंचने की दीपिका को मिली ऐसी सजा, काट लिए 16 लाख रुपये!

बता दें कि सीरीयल ‘दीया और बाती हम’ ऑफएयर हो चुका है. दीया और बाती के समाप्त होने के बाद दीपिका ने अपनी एक्टिंग करियर में ब्रेक लेने का फैसला लिया था. इसके कुछ समय के बाद उन्होंने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर दी थी.

Next Article

Exit mobile version