”छोटी बहु” फेम अविनाश सचदेव नहीं करना चाहते श्‍वेता तिवारी संग रोमांस, ये रहीं वजह!

पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही है कि टीवी का पॉपुलर चेहरा श्‍वेता तिवारी जल्‍द ही टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. खबरें आ रही थीं कि श्‍वेता सीरीयल ‘इंतकाम एक मासूम’ से वापसी करनेवाली हैं. लेकिन अब खबरें है कि श्‍वेता को इस शो में लेने से मना कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 12:01 PM

पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आ रही है कि टीवी का पॉपुलर चेहरा श्‍वेता तिवारी जल्‍द ही टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. खबरें आ रही थीं कि श्‍वेता सीरीयल ‘इंतकाम एक मासूम’ से वापसी करनेवाली हैं. लेकिन अब खबरें है कि श्‍वेता को इस शो में लेने से मना कर दिया गया है. इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि शो के लीड एक्‍टर अविनाश सचदेव को बताया जा रहा है. खबरों के मुताबिक अविनाश ने श्‍वेता संग शो में रोमांस करने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि वे उनसे काफी बड़ी दिखती हैं ऐसे में श्‍वेता और उनकी कैमेस्‍ट्री अच्‍छी नहीं लगेगी.

अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार एक करीबी सूत्र ने बताया कि,’ अविनाश और श्‍वेता का बहुत पहले झगड़ा हुआ था. जब उन्‍हें पता चला कि उन्‍हें श्‍वेता के साथ पर्दे पर रोमांस करना है तो उन्‍होंने शो के मेकर्स से इस शो में उनके साथ काम करने से मना कर दिया. सूत्र ने यह भी कहा कि अविनाश का कहना है कि श्‍वेता उनसे काफी बड़ी दिखती है जो पर्दे पर उनकी कैमेस्‍ट्री को प्रभावित कर सकता है.’

वहीं वेबसाइट के मुताबिक जब अविनाश से इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा,’ ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं श्‍वेता तिवारी को जानता भी नहीं हूं. हम दोनों एकदूसरे से कभी मिले भी नहीं है, तो ऐसा होना तो नामुमकिन है.’

वहीं श्‍वेता तिवारी का अविनाश के बारे में कहना है कि,’ मैं अविनाशा नाम के किसी अभिनेता को नहीं जानती. मैंने गूगल में सर्च करके देखा कि ये इंसान कैसा दिखता है. इसके बाद मुझे पता चला कि ये ‘छोटी बहू’ में काम कर चुका है. निर्माता अनुराधा सरीन को पिछले 12 सालों से जानती हूं और वो मेरी अच्‍छी दोस्‍त भी है. उन्‍होंने मुझे स्क्रिप्‍ट सुनाई थी, लेकिन मैं ऐसा किरदार नहीं निभाना चाहती थी क्‍योंकि वो एक निगेटिव रोल था. वो तो मुझे मुंह मांगी कीमत भी देने को तैयार थी.’

Next Article

Exit mobile version