10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadar Jain-Alekha Advani Roka Ceremony: कपूर खानदान में जल्द बजेगी शादी की शहनाई, जानिए किसने निभाईं भाई-बहन की जिम्मेदारियां


आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने मुंबई में शानदार रोका सेरेमनी की. करीना और रणबीर ने पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाईं. शादी के जश्न का माहौल जोरों पर है.

Aadar Jain-Alekha Advani Roka Ceremony: शनिवार रात मुंबई में आदर जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी ने सबका ध्यान खींचा. इस खास मौके पर कपूर और जैन परिवार ने मिलकर जश्न मनाया. आदर, जो मशहूर कपूर खानदान से हैं, और अलेखा, जो एक क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर और मॉडल हैं, ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया.

करीना-रणबीर ने निभाईं जिम्मेदारियां

करीना कपूर और रणबीर कपूर ने सेरेमनी में भाई-बहन की जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं. करीना ने खूबसूरत नीली साड़ी पहनी, जिसने उनकी कभी खुशी कभी गम की याद दिला दी. वहीं, रणबीर अपने ऑल-ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम लगे. नीतू सिंह ने पर्पल ट्रेडिशनल ड्रेस में ग्लैमर जोड़ा.

सोशल मीडिया पर छाए कपल के वीडियो

आदर जैन के अलेखा के घर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस दोनों को जमकर बधाई दे रहे हैं. करीना ने इंस्टाग्राम पर डीडीएलजे के फेमस गाने का जिक्र करते हुए लिखा, “मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना.” करिश्मा कपूर और बाकी सेलेब्स ने भी कपल को दिल से बधाई दी.

आदर-अलेखा की लव स्टोरी

आदर ने इस साल की शुरुआत में बीच पर अलेखा को प्रपोज किया था. उन्होंने गुलाब की पंखुड़ियों से दिल बनाया और “Marry Me” का साइन जलाकर उन्हें प्रपोज किया. आदर ने इसे अपनी पहली क्रश, बेस्ट फ्रेंड और अब फॉरएवर का खूबसूरत पल बताया.

कौन हैं अलेखा आडवाणी?

अलेखा एक क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर हैं और Way Well नाम का वेलनेस कम्युनिटी चलाती हैं. नवंबर 2023 में, दोनों ने करिश्मा और सैफ के दीवाली पार्टी में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.

Also read: Tamannaah-Vijay Verma Wedding: क्या तमन्ना और विजय वर्मा अगले साल करेंगे शादी? इस वजह से लग रही अटकलें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें