‘आलिया ने पहले पति को तलाक दिये बिना नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग किया था निकाह’, वकील ने किये चौंकानेवाले खुलासे
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील का कहना है कि आलिया ने अपने पहले पति से तलाक लिए बिना अभिनेता से शादी की थी. दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जैदी ने कहा, '2001 में 8वीं क्लास में फेल आलिया उर्फ अंजलि कुमारी ने विनय भार्गव से शादी की.
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वह अपनी पत्नी आलिया सिद्दीकी के साथ तलाक और प्रॉपर्टी को लेकर विवादों में हैं. अभिनेता की पत्नी ने हाल ही में उन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. लेकिन अब एक्टर के वकील ने आलिया को लेकर कई चौंकानेवाले खुलासे किये हैं जिनसे उनकी परेशानी बढ़ सकती है.
विनय भार्गव संग की थी शादी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील का कहना है कि आलिया ने अपने पहले पति से तलाक लिए बिना अभिनेता से शादी की थी. दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जैदी ने कहा, ‘2001 में 8वीं क्लास में फेल आलिया उर्फ अंजलि कुमारी ने विनय भार्गव से शादी की. फिर वह मुंबई आ गई और अंजना पांडे बन गई और फिर 2010 में अंजना आनंद. फिर वह जैनब बन गई और इस्लाम धर्म कबूल कर लिया.
नवाज़ुद्दीन से पहले ही ले लिया था तलाक
वकील ने आगे बताया कि, इसके बाद उन्होंने नवाज़ुद्दीन से शादी की और 2011 में आपसी सहमति से दोनों का तलाक हो गया. लेकिन जब नवाज़ुद्दीन का करियर आसमान छूने लगा तो वह फिर से आलिया बनकर उनकी जिंदगी में आई. 2020 में उन्होंने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा, जिसका कोई मतलब नहीं था क्योंकि दोनों पहले ही अलग हो चुके थे.”
जन्मतिथि भी नकली कर दी थी
उन्होंने आगे उल्लेख किया कि आलिया ने अपनी जन्मतिथि भी नकली कर दी, उसकी मार्कशीट में कहा गया है कि वह 1979 में पैदा हुई थी, हालांकि उसके पासपोर्ट के अनुसार वह 1982 में पैदा हुई थी. उसने खुलासा किया कि वह अंजना थी और उसकी शादी राहुल नाम के लड़के से हुई थी. उन्होंने कहा, “अंजना के बड़े सपनों को लेकर उन्होंने एक गिरोह बनाया, जिसमें अंजना की एक बहन अर्चना पांडे भी शामिल है. अंजना पांडे मुंबई में रहकर अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा कर रही थी, जबकि जबलपुर में विनय भार्गव ने अंजना की बहन से शादी की. अर्चना भार्गव पहले से ही राजकुमार शुक्ला की पत्नी थी और दोनों के बीच कोई तलाक नहीं था.”
Also Read: The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की ‘फैमिली मैन 3’ इस दिन होगी रिलीज, वीडियो शेयर कर बोले- स्वागत नहीं करोगे?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां ने दर्ज कराई थी शिकायत
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी पर उनकी मां की शिकायत पर कथित रूप से अनधिकार प्रवेश करने और जानबूझकर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था. वर्सोवा थाने के अधिकारी ने बताया कि अभिनेता की पत्नी जैनब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.