Aaliyah Kashyap Wedding: दुल्हन बनीं अनुराग कश्यप की बेटी, खुशी कपूर बनीं ब्राइड स्क्वॉड की शान, यहां देखें वीडियो
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने गुलाबी लहंगे में शानदार एंट्री की. खुशी कपूर और ब्राइड स्क्वाड ने फूलों की चादर से उन्हें मंडप तक पहुंचाया.
Aaliyah Kashyap Wedding: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगॉयर के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 11 दिसंबर को उनकी शादी हो रही है और उनकी पहली झलक सोशल मीडिया पर सामने आई है. आलिया ने अपनी शादी के लिए हल्के गुलाबी रंग का लहंगा चुना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
ब्राइड स्क्वॉड का हिस्सा बनीं खुशी कपूर
एक वीडियो जो इंस्टाग्राम पर पपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किया गया, उसमें आलिया को फूलों की चादर के नीचे चलते हुए देखा गया. इस फूलों की चादर को उनकी ब्राइड्समेड्स ने पकड़ा हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस खुशी कपूर भी शामिल थीं. खुशी ने हल्के समुद्री हरे रंग का लहंगा पहना हुआ था और वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं.
प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की झलक
आलिया और शेन पिछले कुछ दिनों से अपनी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. मेहंदी सेरेमनी में आलिया ने अपने पालतू जानवरों कॉस्मो और काई के डिजाइन को अपने हाथों पर मेहंदी में शामिल किया. दूसरी तरफ, शेन ने अपने हाथ पर आलिया का नाम दिल के बीच लिखा और दूसरी हथेली पर एक बिल्ली और कुत्ते के छोटे-छोटे डिजाइन बनाए.
शादी में कल्कि कोचलिन की मौजूदगी
आलिया की शादी में अनुराग कश्यप की पहली पत्नी और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन को भी वेन्यू पर पहुंचते हुए देखा गया.