14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aamir Khan Birthday: एक्टर नहीं इस फील्ड में आमिर खान बनाना चाहते थे करियर, एक्टर के बारे में ये बातें शायद ही जानते होंगे आप

Aamir Khan Birthday : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान आज यानी 14 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं और देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. एक्टर ने 8 साल की उम्र में अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म 'यादों की बारात' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. आइये जानते हैं उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें...

Aamir Khan Birthday : हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक, आमिर खान, आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर उनके फैंस उन्हें ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं. एक्टर ने 8 साल की उम्र में अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म ‘यादों की बारात’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. तब से अबतक उन्होंने न जाने कितने ही सुपरहिट फिल्में दी है, जिसे आप भी फैंस देखना पसंद करते हैं. उन्हें इंडस्ट्री का मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है और वह अपनी भूमिकाओं को न्याय देने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं. यही कारण है कि उनकी हर एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाती है. चाहे वह दंगल हो, गजिनी हो, तारे जमीन पर हो, पीके हो या फिर लगान. आमिर खान के जन्मदिन पर आइये जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें….


आमिर खान से जुड़ी ये अनसुनी बातें
आमिर खान के पिता कभी नहीं चाहते थे कि वह अभिनेता बनें. अवंतार नामक थिएटर ग्रुप में शामिल होने और वहां दो साल तक काम करने के बाद, उन्होंने अभिनय को करियर के रूप में अपनाने का फैसला किया. आमिर ने अपने दोस्त आदित्य भट्टाचार्य के साथ अपनी पहली शॉर्ट फिल्म पैरानोइया में एक अभिनेता की भूमिका निभाई थी.
अभिनेता रियल में एक लॉन टेनिस खिलाड़ी बनना चाहता था. जी हां आपने सही पढ़ा. जब वह स्कूल में थे तो वह इस खेल में काफी अच्छे थे. उन्होंने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में लॉन टेनिस में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया था और ऐसा माना जाता है कि रोजर फेडरर उनके पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी हैं.

  • आमिर खान के पिता कभी नहीं चाहते थे कि वह अभिनेता बनें. अवंतार नामक थिएटर ग्रुप में शामिल होने और वहां दो साल तक काम करने के बाद, उन्होंने अभिनय को करियर के रूप में अपनाने का फैसला किया. आमिर ने अपने दोस्त आदित्य भट्टाचार्य के साथ अपनी पहली शॉर्ट फिल्म पैरानोइया में एक अभिनेता की भूमिका निभाई थी.
  • अभिनेता रियल में एक लॉन टेनिस खिलाड़ी बनना चाहता था. जी हां आपने सही पढ़ा. जब वह स्कूल में थे तो वह इस खेल में काफी अच्छे थे. उन्होंने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में लॉन टेनिस में अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व भी किया था और ऐसा माना जाता है कि रोजर फेडरर उनके पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी हैं.
  • बॉलीवुड फिल्म कयामत से कयामत तक में आमिर खान की जबरदस्त एक्टिंग को सभी ने पसंद किया था, लेकिन फिल्म को वैसा बनाने का रास्ता काफी कठिन था. चूंकि फिल्म छोटे बजट पर बनी थी, इसलिए आमिर खान और राज जुत्शी ने इसके प्रमोशन करने के लिए बसों और ऑटो पर फिल्म के पोस्टर चिपकाए थे.
  • यह तो सभी जानते हैं कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अवॉर्ड शो में नहीं जाते हैं, लेकिन इसके पीछे एक वजह है. ऐसा कहा जाता है कि जब साल 1990 में ‘घायल’ में वह बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड सनी देओल से हार गए थे, तब उन्हें काफी बुरा लगा था और उन्होंने जाना बंद कर दिया.
  • आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने करण जौहर के चैट शो में खुलासा किया था कि अभिनेता को नहाना पसंद नहीं है और वह कुछ दिनों तक इसके बिना भी काम चला सकते हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्हें खाने का डिसऑर्डर है, जिसमें वह या तो बहुत ज्यादा खाते हैं या बहुत कम खाते हैं.
  • अभिनेता का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है. 1984 में, आमिर ने होली नामक अपनी पहली फीचर फिल्म में काम किया. खास बात यह है कि इस मूवी के क्रेडिट में अभिनेता को आमिर हुसैन खान के रूप में संबोधित किया गया था. इसी मूवी की रिलीज के दौरान उनकी मुलाकात पहली पत्नी रीना दत्ता से मुलाकात की थी. दो साल डेट करने के बाद 1986 में रीना से शादी कर ली.
  • आमिर खान ने चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं, जिसमें राख के लिए एक एक्टर के रूप में उन्हें सम्मानित किया गया. इसके अलावा लगान और मैडनेस इन द डेजर्ट के निर्माता और तारे जमीन पर के निर्देशक-निर्माता के रूप में अवॉर्ड मिला.
  • आमिर खान की ओर से लोकप्रिय फिल्म पुरस्कारों का बहिष्कार करने से पहले, अभिनेता ने सात फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे और 17 बार नॉमिनेट हुए थे. इतना ही नहीं, आमिर को 2003 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. एक्टर के पास गर्व करने के लिए पद्म भूषण भी है, जो उन्होंने 2010 में जीता था.
  • आमिर खान ने साल 2001 में अपना खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस शुरू किया और उनका पहला प्रोजेक्ट, आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित लगान, गेम-चेंजर साबित हुआ. वर्ष 2002 में, आमिर की महत्वाकांक्षी परियोजना ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म कैटेगरी में अकादमी पुरस्कार नामांकित व्यक्तियों की सूची में जगह बनाई.
  • आमिर खान ने पत्नी रीना से अलग होने के बाद 2005 में किरण राव से दूसरी शादी की. बाद में आमिर और किरण को एक बेटा हुआ, जिसका नाम उनके परदादा मौलाना आजाद के नाम पर आजाद राव खान रखा गया.
  • गोविंदा आमिर खान के पसंदीदा बॉलीवुड हीरो हैं और अभिनेता ने कबूल किया है कि उन्होंने उनकी फिल्म सैंडविच कई बार देखी है. अभिनेत्रियों में दिग्गज वहीदा रहमान और गीता बाली उनकी पसंदीदा सूची में हैं. अभिनेता की तुलना अक्सर टॉम हैंक्स से की जाती है, ऐसा लगता है कि उनके पसंदीदा हॉलीवुड सितारे लियोनार्डो डिकैप्रियो और डैनियल डे-लुईस हैं.

Also Read- Aamir Khan: आमिर खान से फैन बोला- सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए, एक्टर ने दिया परेफक्ट जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें