24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर खान ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, केक के साथ पोज देते नजर आए मिस्टर परफेक्शनिस्ट

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने इस साल अपना जन्मदिन पैपराजी और मीडिया कर्मियों के साथ मनाया.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट और अभिनेता आमिर खान आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस दौरान करीब दो साल बाद उन्होंने पैपराजी, फैंस और मीडिया कर्मियों के साथ अपना बर्थडे केक काटा. आमिर खान ने केक के साथ कई पोज भी दिए. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

आमिर खान के बर्थडे के लिए स्पेशल चॉकलेट केक मंगाया गया था, जिसमें लिखा था, हैप्पी बर्थडे आमिर खान. तारे जमीन पर फेम अभिनेता ने पिंक शर्ट और व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू जींस पहन रखी थी. वे इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने चश्मा भी लगा रखा था और तस्वीरों के लिए मुस्कुरा रहे थे. आमिर ने पोज देने के बाद मोमबत्तियां फूंकी और केक काटा.

आमिर खान के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ”हैप्पी बर्थडे डियर आमिर खान… आपका दिन मंगलमय हो और अपने बेहतरीन काम से हमें प्रेरणा देते रहें”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ओएमजी हैंडसम हंक”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मैनी मैनी रिटर्न्स ऑफ द डे. आमिर खान सर”.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान के जन्मदिन पर उनके बच्चों ने सबसे पहले विश किया था. आपको बता दें कि आमिर खान की दो बार शादी हुई थी, पहले रीना दत्ता से और फिर किरण राव से उन्होंने शादी की थी. रीना से उनके दो बच्चे जुनैद और इरा हैं. किरण के साथ आजाद राव है. अभिनेता ने पिछले साल किरण से तलाक का एलान किया था.

अभिनेता ने News18 के साथ अपनी हालिया बातचीत में अपने बर्थडे पर मिले गिफ्ट्स पर चर्चा की है. उन्होंने कहा, किरण राव ने 10 से 12 बिंदुओं की एक सूची दी, जिसे मैंने बैठकर भी लिखा. यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा जन्मदिन का उपहार था. आमिर ने इस बात पर भी जोर दिया कि सूची में किरण ने जिन बिंदुओं का उल्लेख किया है, वे बिंदु पर थे, जिसने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया. इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा जन्मदिन का उपहार है. उसने ईमानदारी और प्यार से मेरी कमजोरी को बताया, उसने मुझे जो बताया, कोई आपको नहीं बताता.

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान अगली बार अद्वैत चंदन की लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान और नागा चैतन्य की भी अहम भूमिका नजर आने वाली है. यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी.

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें