आमिर खान की बेटी का उदयपुर के इस शाही होटल में हुई ग्रैंड वेडिंग, जानें ताज लेक पैलेस की खासियत और खर्च
Taj Lake Palace Udaipur: अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल ही में अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. दोनों ने उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की. आइए जानते हैं कैसा है ताज लेक पैलेस? यहां शादी करने के लिए कितने रुपए खर्च हो सकते हैं. इसका इतिहास क्या है? यहां कितने कमरे हैं?
Taj Lake Palace Udaipur, Ira khan and Nupur Shikhare Wedding: अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल ही में अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. दरअसल आयरा ने पहले नूपुर से कोर्ट मैरिज की और उसके बाद दोनों ने उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की. जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वैसे तो यह बॉलीवुड में यह पहली बार नहीं है कि किसी ने उदयपुर के ताज लैक पैलेस में शादी की हो. इससे पहले भी कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का विवाह इसी पैलेस में हुई है. आइए जानते हैं कैसा है ताज लेक पैलेस? यहां शादी करने के ले कितने पैसे खर्च होते हैं. ताज लेक पैलेस का इतिहास क्या है? ताज लेक पैलेस में कितने कमरे हैं?
कैसा है ताज लेक पैलेस?
उदयपुर के लेक पिछाला में स्थित ताज पैलेस बेहद खूबसूरत है. यह एक 5 स्टार होटल है. जिसमें आपको वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिल जाएंगी. इसका राजपूताना लुक ही इस होटल का असली पहचान है. इस पैलेस की हर दीवार पर खास तरीके से नक्काशी की गई है जो रोयल्टी को दर्शाती है. झील के बीचों-बीच स्थित ताज लेक पैलेस भारत का शान है.
ताज लेक पैलेस में शादी का कितना खर्च आता होगा?
ताज लेक पैलेस में शादी करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें इस पैलेस में एक रूम में दो लोगों के एक रात का किराया करीब 50 हजार रुपए देने होंगे. अगर आप बालकनी वाले कमरों की बुकिंग कराते हैं तो इसके लिए आपको एक रात का किराया लगभग 1 लाख रुपए देना होगा. कुल मिलाकर ताज लेक पैलेस में शादी की डेकोरेशन में 35 से 40 लाख के बीच का खर्च आता है. बात करें ताज लेक पैलेस की कैटरिंग की तो 4000 रुपए पर पर्सन प्लेट थाली चलता है. यह कॉस्ट तकरीबन करीब 12 हजार रुपए पर पर्सन प्लेट तक सकती है. यानी की कुल मिलाकर ताज लेक पैलेस में शादी के लिए 1 करोड़ के आसपास खर्च आ सकते हैं.
Also Read: मेघालय कब घूमने जाएं? जब भी करें विजिट तो इन 4 जगहों पर जाना न भूलें, जानें यहां कैसे पहुंचे
ताज लेक पैलेस का इतिहास क्या है?
ताज लेक पैलेस का इतिहास बेहद पुराना है. यह उदयपुर में पिछोला झील के बीचों-बीच बना है. इसे जल महल भी कहा जाता है. ताज पैलेस को साल 1743 और 1746 के बीच महाराणा जगत सिंह द्वितीय ने बनवाया था.
ताज लेक पैलेस में कितने कमरे हैं?
ताज लेक पैलेस में 65 कमरे और 18 सुइट हैं.जो मुगलों से प्रभावित वास्तुकला और मेवाड़ी तकनीक पर बना है. इस होटल में आपको स्पा से लेकर हॉट टब, फ़िटनेस सेंटर आदि जैसी आधुनिक सुविधाएं मिल जाएंगी.