Ira Khan ने बाॅयफ्रेंड नूपुर संग शेयर की रोमांटिक तसवीर, एकजैसी ड्रेस में नजर आया कपल, PHOTOS

आमिर खान की बेटी इरा खान ने शनिवार को अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं. फोटो में आमिर, इरा और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर को मैचिंग पजामा पहने देखा जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2021 5:16 PM
undefined
Ira khan ने बाॅयफ्रेंड नूपुर संग शेयर की रोमांटिक तसवीर, एकजैसी ड्रेस में नजर आया कपल, photos 6

सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने शनिवार को अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं. इस तसवीर में वो बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) को किस करती नजर आ रही हैं. दोनों एकजैसी ड्रेस में नजर आ रहे हैं. दोनों की रोमांटिक तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इरा खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं.

Ira khan ने बाॅयफ्रेंड नूपुर संग शेयर की रोमांटिक तसवीर, एकजैसी ड्रेस में नजर आया कपल, photos 7

एक और तसवीर में आमिर, इरा और उनके बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे को मैचिंग पजामा पहने देखा जा सकता है. आयरा ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है. नुपुर शिखारे Fitnessism के फाउंडर और फिटनेस एक्सपर्ट हैं.

Ira khan ने बाॅयफ्रेंड नूपुर संग शेयर की रोमांटिक तसवीर, एकजैसी ड्रेस में नजर आया कपल, photos 8

एक तसवीर में आमिर खान भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि इरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्‍नी रीना दत्‍ता की बेटी हैं. इरा अपने पापा के काफी करीब है. अक्सर दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं जिसमें उनकी कमाल की केमिस्ट्री दिखती है.

Ira khan ने बाॅयफ्रेंड नूपुर संग शेयर की रोमांटिक तसवीर, एकजैसी ड्रेस में नजर आया कपल, photos 9

खबरों के अनुसार, वो पिछले 6 महीने से फिटनेस ट्रेनर को डेट कर रही हैं. रिपोर्टों के अनुसार, वे लॉकडाउन के दौरान एकदूसरे के करीब आए. इरा ने उन्‍हें अपनी मां रीना दत्ता से भी मिलवाया है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया कि इरा खान ने हाल ही में महाबलेश्वर स्थित आमिर खान के फार्महाउस में नूपुर के साथ छुट्टियां मनाई हैं.

Ira khan ने बाॅयफ्रेंड नूपुर संग शेयर की रोमांटिक तसवीर, एकजैसी ड्रेस में नजर आया कपल, photos 10

बता दें कि, आयरा खान ने वैलेंटाइन डे से पहले प्रॉमिस डे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर नुपुर शिखरे से अपने प्यार का इजहार कियाथा. उन्होंने नुपुर संग अपनी कई सारी तसवीरें पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इरा ने पोस्ट में नुपुर को ड्रीम ब्वॉय बताया है.

Next Article

Exit mobile version