19 साल की उम्र में आमिर की बेटी Ira Khan को हुआ था स्लिप डिस्क, वीडियो पोस्ट कर बोलीं- मैं जिम में रोती थी इसलिए…

Ira Khan video : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) अपनी तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस स्टारकिड की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. कुछ समय पहले ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर अपने नाम का सही उच्चारण करने बताया था. अब आयरा का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 19 साल की उम्र में स्लिप डिस्क का सामना करना पड़ा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2021 7:57 AM

Ira Khan video : बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) अपनी तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस स्टारकिड की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. कुछ समय पहले ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर अपने नाम का सही उच्चारण करने बताया था. अब आयरा का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 19 साल की उम्र में स्लिप डिस्क का सामना करना पड़ा था.

आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो में वो कहती दिख रही है कि, मुझे 19 साल की उम्र में स्लिप डिस्क की समस्या हुई और आज मैं 23 की हो गई हूं. मैं अभी भी वहां से बहुत दूर हूं, जहां मुझे होना चाहिए. मैं जिम में रोती थी इसलिए नहीं कि मैं फैट महसूस करती थी, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं हिल भी नहीं पाती थी. बता दें कि उन्होंने बीते दिन अपना 23वां जन्मदिन मनाया है.

वीडियो में वो आगे बताती है, मुझे यह काफी परेशान करता था. मैं बेड से कूद पड़ती थी जब मैं बच्ची थी मैं रेलिंग पकड़ लिया करती थी, कार्ड-व्हील का आकार ले लेती थी. बस सीधे बेड से जमीन पर खड़ी नहीं हो पाती थी. और आज मैं चेयर से सीधी खड़ी नहीं हो पाती हूं मुझे खुद को झटका देना पड़ता है. मुझे अपने अंदर जुनून लाना पड़ता है, वह भी एक चेयर से खड़े होने के लिए. कौन ऐसा सोचता होगा, लेकिन मुझे यह चीज करनी पड़ती.

Also Read: Bollywood & TV Updates : एक्टर सूरज थापर ICU में एडमिट, निक्की तंबोली ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

आयरा कहती है, मैं अपनी जिंदगी का चार्ज खुद लेती हूं और एक महीना का फिटनेस चैलेंज लेती हूं. मैं अभी भी अपने दिमाग में यही सोच रही हूं कि मैं एक फिट इंसान हूं और कुछ भी खा-पी सकती हूं. वो आगे कहती है, फैट और वजन ने मेरी फीलिंग्स को कई बार चोट पहुंचाई है. मेरी जिंदगी में यह दोनों ही अहम हिस्सा रहे हैं. मैं अब हिलना चाहती हूं और शरीर का इस्तेमाल करना चाहती हूं, जैसे किया जाता है.

इससे पहले आयरा ने अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की थी, जिसमें वो ओवरसाइज शर्ट से अपना बिकिनी लुक छुपा रही है. पूल किनारे कुर्सी पर बैठकर आयरा ने फोटोज क्लिक करवाया था. पूल किनारे वो रिलैक्स करते हुए दिखी थी. उनकी ये तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

Next Article

Exit mobile version