9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को इरा बोलने पर भड़की आमिर खान की बेटी, VIDEO शेयर कर बोलीं अब गलत बोला तो देने पड़ेंगे 5 हजार

aamir khan daughter ira khan shared video tells right way to pronounce her name bud: सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan)की बेटी लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने डिप्रेशन पर खुलकर बात की थी. वो अपने रिलेशनशिप की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. अब आमिर खान की लाडली अपने नाम को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं.

सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan)की बेटी लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने डिप्रेशन पर खुलकर बात की थी. वो अपने रिलेशनशिप की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. अब आमिर खान की लाडली अपने नाम को लेकर लाइमलाइट में आ गई हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो साफ साफ कह रही हैं कि उनका नाम इरा नहीं आइरा (Ira Khan)है. लोग उनके नाम को गलत तरीके से लिखते हैं और बोलते हैं.

इस वीडियो में वो अपने नाम का सही तरीके से उच्चारण करने के बारे में बता रही हैं. आइरा वीडियो में कहती नजर आ रही हैं, मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं कि लोग मुझे इरा कहकर पुकारते हैं. इसलिए अब मैंने फैसला किया है कि हमारे पास एक स्वैग जार है, मेरा नाम इरा नहीं, आइरा है. आज के बाद जो भी मुझे इरा कहकर पुकारेगा, उस 3 हजार रुपये स्वैग जार में डालने होंगे. इसे मैं हर महीने या साल के आखिर में डोनेट करूंगी. प्लीज न्यूज और प्रेस में भी ऐसा ही लिखा जाए.

बता दें कि, आइरा खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों उन्होंने मेंटल हेल्थ पर काम करना शुरू किया है. आइरा ने कुछ जॉब वेकैंसी निकाली है. उन्होंने इससे जुड़ी डिटेल भी साझा की थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि, उन्हें मेंटल हेल्थ में लोगों की मदद करने में रुचि रखने वाले 25 इंटर्न्स की जरूरत है. इंटर्नशिप एक महीने की होगी. हर कैंडिडेट को 5 हजार रूपये दिए जाएंगे. साथ ही आइरा ने उनलोगों से भी मदद मांगी है जो इस काम को फ्री में करना चाहते है.

Also Read: कपिल शर्मा ने बेटे के नाम का किया खुलासा, सिंगर नीति मोहन के इस सवाल का जवाब

गौरतलब है कि पिछले साल वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर खुलासा किया था कि वो वह 4 सालों से डिप्रेशन का शिकार रही हैं. उन्होंने खुलकर इस पर बात की थी कि उनकी हालात उस समय अजीब हो गई थी और बहुत मुश्किल से उन्होंने खुद को इससे निकाला था.

गौरतलब है कि आइरा खान, आमिर खान और उनकी पहली पत्‍नी रीना दत्‍ता की बेटी हैं. वो अपने पापा के काफी करीब है, अक्सर दोनों की तसवीरें लोगों का ध्यान खींचती हैं. वहीं उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं. वैलेंटाइन डे के पहले आइरा ने नुपुर संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. वो अक्सर नुपुर के साथ तसवीरें शेयर करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें