Ira Khan अपने पैरों को लेकर हुई ट्रोल, फोटोज देख यूजर्स ने पूछे ऐसे सवाल, तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल

आयरा खान बांद्रा में एक इवेंट में मेंटल हेल्थ के बारे में बात करने गई थी. इस दौरान स्टारिकड व्हाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में दिखाई दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 2:27 PM
an image

Ira Khan trolled: आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira Khan) सोशल मीडिया पर कभी अपनी फोटो को कभी किसी पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती है. आयरा डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ जैसे गंभीर समस्याओं पर भी फैंस से बात कर चुकी है. आयरा लगातार लोगों को मेंटल हेल्थ पर जागरूक करने का काम करती है. इस बीच उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में लोगों को कुछ ऐसा दिख गया, जिसके कारण वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई.

आयरा खान की फोटो

दरअसल, आयरा खान बांद्रा में एक इवेंट में मेंटल हेल्थ के बारे में बात करने गई थी. इस दौरान स्टारिकड व्हाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में दिखाई दी. उन्होंने मास्क भी लगा रखा था और बालों को बांधा हुआ था. तसवीरें वायरल होते ही लोगों की नजर उनके पैरों पर पड़ी. उनके पैरों पर कई जगह काले निशान दिखे और उन्हें समझ नहीं ये किस चीज के निशान है. ये फोटोज वूंपला ने शेयर किया है.

इस वजह से हुई स्टारकिड ट्रोल

आयरा खान के पैरों पर ये निशान देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, लेकिन ये निशान क्या है. एक अन्य यूजर ने लिखा, पैर कितने गंदे लग रहे. एक और यूजर ने लिखा, उनके पैर को क्या हुआ. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये अमीर लोगों को ही क्यों होता है डिप्रेशन.

Ira khan अपने पैरों को लेकर हुई ट्रोल, फोटोज देख यूजर्स ने पूछे ऐसे सवाल, तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल 2

आयरा खान ने किया था ये खुलासा

गौरतलब है कि पिछले साल आयरा खान ने एक वीडियो के जरिए खुलासा किया था कि वो 4 सालों से डिप्रेशन का शिकार रही है. उन्होंने वीडियो में कहा था, मैं इलाज कराने डॉक्टर के पास भी गई थी. मैं क्लिनिकली डिप्रेस्ड हूं, लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रही हूं. यह सब कहने का कोई तरीका नहीं है.

Also Read: Bigg Boss 15:सलमान खान के सामने ही करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को कर लिया KISS,एक्टर ने यूं किया रिएक्ट

आयरा की साड़ी में फोटो

पिछले कुछ दिनों पहले आयरा खान ने व्हाइट साड़ी में कुछ फोटोज शेयर की थी. ये साड़ी उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे की मां प्रीतम से लिए थे. साड़ी के साथ आयरा ने डार्क पिंक कलर के ब्लाउज को पेयरअप किया था. फोटोज में नुपुर, प्रतीम भी साथ नजर आए थे.

Exit mobile version