16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर खान ने बेटी Ira का किया मेकअप, फैंस बोले- हमें परफेक्शनिस्ट के इस टैलेंट का यूट्यूब ट्यूटोरियल चाहिए

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान का एक और छिपे हुए टैलेंट का खुलासा हुआ है. एक्टर अपनी बेटी आयरा खान का मेकअप करते दिखाई दिए. स्टॉर किड ने अपनी खूबसूरत को फ्लॉन्ट करते हुए पूछा किसी को ट्यूटोरियल चाहिए.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी बैंलेस रखते है. एक्टर अक्सर अपने बच्चों के साथ टाइफ स्पेंट करते दिखाई देते है. कभी वे अपने बेटे के साथ आम की पार्टी करते हैं, तो कभी बेटी आयरा के साथ कुछ अतरंगी चीचे करते हुए स्पॉट होते है. हालांकि इस बार फैंस को आमिर का एक अलग ही टैलेंट देखने को मिला. आमिर बेटी आयरा खान का मेकअप करते दिखाई दिए.

आयरा खान का पोस्ट वायरल

आमिर की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह अपने परिवार के साथ मस्ती करते हुए फोटोज इंटरनेट पर अक्सर पोस्ट करती है. अब उन्होंने अपने पापा के साथ बिताए कुछ पलों को साझा किया है. तस्वीरों में आयरा को मेकअप के साथ दिखाया गया है. जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही है. लगे भी क्यों न ये मेकअप उनके पापा ने जो किया है.

फादर-डॉटर की क्यूट बॉन्डिंग

आयरा ने फोटो को एक शानदार कैप्शन दिया, जिसमें लिखा, अंदाजा लगाएं मेरा मेकअप किसने किया है? यह दिलचस्प है जब आपके पापा आपके पास आएं और दावा करें कि वह आपका मेकअप आपसे बेहतर कर सकते हैं और वो बिल्कुल सही निकले. YouTube ट्यूटोरियल किसको-किसको चाहिए ?! इन फोटोज में आमिर को हेयरबैंड लगाए भी देखा जा सकता है. दोनों फादर-डॉटर के बीच का प्यार और शानदार बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है.

फैंस कर रहे कमेंट्स

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “क्योंकि वह मिस्टर परफेक्ट हैं…वह सभी काम काफी बारिकी से करते है.” दूसरे ने कहा, “क्या जोड़ी है..बाप-बेटी का प्यार यूं ही बना रहे !!” एक और फैन ने लिखा, “आप दोनों की ग्लोबल आइकॉनिक इंस्पिरेशनल…बेटी और पापा की जोड़ी !ऐसी तस्वीरें बार बार आनी चाहिए.” एक फैन ने आमिर को ‘वाह बेस्ट डैड एवर’ भी कहा.

आमिर ने की दो शादियां

आयरा आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. उनका एक बड़ा बेटा जुनैद भी है. आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव से एक बेटा आजाद राव खान है. आमिर और किरण पिछले साल अलग हो गए थे. इस साल अपने जन्मदिन पर आमिर ने कबूल किया था कि वह आयरा समेत अपने परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे सके.

आमिर को इस बात का है दुख

आयरा के न होने के बारे में बात करते हुए, उन्होंने इंटव्यू में बताया था, “यह मेरी सबसे बड़ी गलती है..अपने बच्चों के साथ पर्याप्त समय नहीं बिता पाना. लेकिन मैं इसके लिए अपने पेशे को दोष नहीं दूंगा. आज आयरा 23 साल की है लेकिन जब वह 4-5 साल की थी तो मैं उसके लिए नहीं थी. मैं फिल्मों में व्यस्त था. हर बच्चे को अपने माता-पिता की जरूरत होती है, क्योंकि जब आप बच्चे होते हैं, तो आपके अपने डर और उम्मीदें होती हैं. लेकिन जब उसे मेरी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तो मैं उसका हाथ पकड़ने के लिए उसके साथ नहीं था जब वह डर जाएगी. और, मुझे पता है कि वह पल कभी वापस नहीं आएगा.”

इन फिल्मों में नजर आएंगे आमिर खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान अब लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. यह फिल्म टॉम हैंक्स स्टारर फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. इसमें करीना कपूर भी हैं और यह 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें