Coronavirus: बिना किसी को बताए Aamir Khan ने भेजा PM-Cares और CM रिलीफ फंड में डोनेशन
Aamir Khan ने बिना किसी को बताये पीएम-केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे चुके हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरे देश में तहलका मचा रखा है. इससे जारी जंग में बॉलीवुड सितारे बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर रहे है. लेकिन अब खबर आ रही है कि एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने बिना किसी को बताये पीएम-केयर्स फंड (PM Cares Fund) और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे चुके हैं.
Also Read: न्यूयॉर्क की सड़कों पर मस्ती में नाचती नजर आईं Sara Ali Khan, फैंस बोले- वाहट्रेड एनालिटिक्स तरण आदर्श के अनुसार आमिर खान ने पीएम राहत कोष, महाराष्ट्र सीएम कोष और दिहाड़ी मजदूरों के लिए डोनेशन दिया है. हालांकि ये रकम कितनी है फिलहाल सामने नहीं आ पाया है.
#AamirKhan donates to…
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 7, 2020
⭐ #PMCares
⭐ #Maharashtra Chief Minister Relief Fund
⭐ Extended support to the daily wage workers of his forthcoming film #LaalSinghChaddha.#COVID19Pandemic #CoronaVirus #Covid_19 #COVID19
आमिर खान के दान को लेकर तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी दी है. उन्होंने लाल सिंह चड्ढा वर्कर के लिए भी मदद पहुंचाई है. साथ ही नरेंद्र मोदी राहत कोष और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में आर्थिक मदद की है.
हालांकि आमिर ने अभी तक अपने दान का खुलासा लोगों के सामने नहीं किया है. बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए सरकार के खाते में 25 करोड़ रुपये की मदद दी है. वहीं सुपरस्टार शाहरुख खान आर्थिक मदद की राशि की एलान किए बिना सात अलग-अलग तरीकों से लोगों की मदद करने का एलान किया रहे है. जबकि सलमान खान 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद में लगे हैं. महानायक अमिताभ बच्चन भी गरीबों और जरूरतमंदों को राशन देने का एलान किया है.
इनके अलावा कपिल शर्मा, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, ऋतिक रोशन, अनुपम खेर, वरुण धवन, सारा अली खान, प्रियंका चोपड़ा, लता मंगेशकर और कटरीना कैफ सहित कई बड़े सितारे आर्थिक मदद का एलान कर चुके हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का खौफ भारत सहित दुनिया के 211 मुल्कों में दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले चार महीने में इस वायरस से अबतक दुनिया के 78000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 11 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. बात भारत की करें तो अभी तक इस घातक वायरस से 124 लोगों की मौत हो चुकी है और 4789 लोग संक्रमित हैं. वहीं भारत में Coronavirus के कारण लागू Lockdown को आगे बढ़ाये जाने की चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार इसे 15 दिनों के लिए और बढ़ा दें.