Aamir Khan : लवयापा देख बोले आमिर- खुशी में श्रीदेवी वाली एनर्जी है
आमिर खान ने लवयापा के ट्रेलर लांच पर फिल्म की अभिनेत्री खुशी कपूर और अपने बेटे जुनैद के बारे में कई बातें शेयर की
aamir khan :आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा का ट्रेलर लांच हो चुका है. जुनैद और खुशी कपूर स्टारर यह फिल्म अनाउंसमेंट के साथ ही सुर्खियों में थी. इसकी वजह आमिर खान की एक मन्नत थी. आमिर खान ने अपने बेटे की इस फिल्म से एक खास मन्नत मांगी थी कि उनके बेटे की अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है तो वह स्मोकिंग की अपनी बुरी आदत को छोड़ देंगे, लेकिन बीते दिनों मुंबई में हुए लव यापा के ट्रेलर लांच में आमिर ने इस बात को स्वीकारते बताया कि उन्होंने स्मोकिंग की आदत छोड़ दी है.आमिर ने आगे कहा कि स्मोकिंग को कई सालों से एन्जॉय कर रहा हूं। पहले सिगरेट पी रहा था फिर पाइप पीनी शुरू कर दी. मुझे लगा कि बुरी आदत छोड़ने का ये अच्छा समय है। बेटे का करियर शुरू हो रहा है. फिल्म चले या न चले एक पिता के तौर पर मैंने ये सैक्रिफाइस करना चाहूंगा और मैंने बुरी आदत छोड़ दी है. मैं सभी से अपील करूंगा कि वह भी बुरी आदत को छोड़ दें.
प्यार को लेकर अंडरस्टैडिंग बदलती रहती है
Gen z मॉडर्न लव स्टोरी वाली लवयापा के ट्रेलर लांच पर आमिर खान ने प्यार की अपनी मौजूदा परिभाषा पर बातचीत करते हुए कहा कि जिंदगी में जैसे जैसे हम आगे बढ़ते रहते हैं. प्यार को लेकर हमारी अंडरस्टैंडिंग बदलती रहती है. 18 के होते हैं तो एक अलग जोश ,एक अलग इमोशन होता है.जिंदगी में ज्यादातर जो गलतियां होती हैं. आपको लगता है कि वह आपकी नहीं हैं, लेकिन वह होती आपकी ही है.हम अंदर नहीं देख पाते हैं. मैं इन सालों में खुद को टटोल पाया हूं कि मेरी क्या क्या कमियां रही हैं . मुझसे क्या क्या गलतियां हुई है.मैंने उनको सुधारने की भी कोशिश की है. मुझे आज प्यार का मतलब लगता है कि जिसके साथ आप एकदम कम्फर्टेबल हो.आपको लगे कि यही मंजिल है. ऑर्गेनिकली कनेक्ट करते हैं. कई बार दो चीजें अच्छी लगती हैं,लेकिन दो चीजें जो खराब लगती हैं.हम सोचते हैं कि समय के साथ ठीक हो जाएंगी,तो ऐसा होता नहीं है.आप खुद को नहीं बदल सकते हैं,तो दूसरा कैसे बदल सकता है. समझने की जरुरत है कि जो रेड फ्लैग है. वह मुश्किल से ग्रीन होते हैं. मैंने इन सालों में ये भी समझा है कि पार्टनर सेंसिटिव होना चाहिए.अनबन होनी चाहिए ,लेकिन दूसरा आदमी आपकी केयर करे.आपके बारे में सोचे.
खुशी में श्रीदेवी वाली एनर्जी है
अपने बेटे और खुशी के बारे में बात करते हुए आमिर ने ट्रेलर लांच में बताया कि जब मैंने अपने कॉलेज में बताया था कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं,तो लोग चकित रह गए थे क्योंकि मैं बहुत शर्मीला था. मेरी नजरें हमेशा झुकी रहती थी. मैं किसी से बात नहीं करता था.मैं बहुत ज्यादा इंट्रोवर्ट था.जुनैद मेरी तरह ही है.जब जुनैद ने मुझे कहा कि एक्टिंग सीखनी है,तो मैंने कहा अच्छा अच्छा, लेकिन पहले मुझे डाउट था. फिर मुझे लगा कि यह तो मेरी तरह ही है.इस फिल्म की अभिनेत्री ख़ुशी कपूर में आपको उनकी मां श्री (श्रीदेवी )की झलक मिलेगी. श्री को अगर आपने काम करते हुए देखा है तो आप जानते होंगे कि वह सेट पर एक कोने में बैठी रहती थी. देखने वालों को ऐसा लग सकता था कि वह बोर होकर बैठी हैं. लेकिन जैसे ही कैमरे के सामने आती थी. उनमें ऐसी एनर्जी आ जाती है. ऐसी एनर्जी खुशी में भी मैंने देखी है.मैंने फिल्म लवयापा देख ली है.फिल्म देखते हुए खुशी कई बार मुझे श्री की याद दिला रही थी. ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं उन्हें ही देख रहा हूं .मैं हमेशा से श्री के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहता था, लेकिन वह ख्वाहिश अधूरी रह गयी है.
कयामत से कयामत में मेरा काम अच्छा नहीं था
मेरी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक में मेरा काम मुझे कई जगहों पर बहुत कच्चा लगा था. कुछ मोमेंट्स में ही फिल्म में मैं अच्छा था. रॉ लग रहा था. मुझे लगता है कि उस फिल्म में जूही ने कमाल का काम किया था. फिल्म में मेरी डायलॉग डिलीवरी बहुत ही ज्यादा जल्दी जल्दी थी. जूही ने ठहराव के साथ अपनी डायलॉग डिलीवरी की थी. मैं आज के युवा कलाकारों को देखता हूं वह कितनी तैयारी के साथ आते हैं और पहली ही फिल्म में अपनी छाप छोड़ देते हैं. मैं बताना चाहूंगा कि जुनैद कभी भी फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर मेरे पास नहीं आता है. उसे कौन सी फिल्म करनी चाहिए या नहीं. इसका फैसला वह खुद से करता है.(हंसते हुए )वैसे उसको पता है कि मेरी एक्सपर्ट एडवाइस हमेशा उसके लिए है, जब भी उसको जरूरत होगी.