Aamir khan: विलेन बन LCU यूनिवर्स में एंट्री मारेंगे मिस्टर परफेक्शनिस्ट, सामने होंगे बड़े हीरो

आमिर खान अपनी अगली फिल्म 'कुली' में सुपर विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे, जो LCU यूनिवर्स का हिस्सा होगी. रजनीकांत के साथ उनकी धमाकेदार टक्कर देखने लायक होगी. रजनीकांत और आमिर खान की यह फिल्म साउथ और नॉर्थ दोनों मार्केट्स में जबरदस्त हिट साबित हो सकती है. बॉक्स ऑफिस पर इसके बड़े बिजनेस की उम्मीद जताई जा रही है.

By Sahil Sharma | October 15, 2024 5:49 PM

आमिर खान का विलेन अवतार: जानिए क्या है पूरी कहानी

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट, आमिर खान, एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार उनका किरदार अलग होगा. आमिर खान, जो अब तक हीरो की भूमिका निभाते आए हैं, जल्द ही विलेन के रूप में दर्शकों को चौंकाने वाले हैं. यह खबर सुनकर उनके फैंस भी हैरान हैं, क्योंकि आमिर इस बार हीरो नहीं, बल्कि सुपर विलेन बनकर आएंगे, और वो भी इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े एक्शन थ्रिलर यूनिवर्स, LCU (लोकेश सिनेमेटिक यूनिवर्स) में.

LCU में आमिर खान की धमाकेदार एंट्री

आमिर खान की इस नई फिल्म का नाम ‘कुली’ है, जिसमें वो सुपरस्टार रजनीकांत के सामने विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म LCU का हिस्सा है, जिसे बनाने वाले डायरेक्टर लोकेश कानागराज हैं, जिन्होंने ‘विक्रम’, ‘कैथी’, और ‘लियो’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

Aamir khan

गजनी जैसा होगा मास अपील अवतार

आमिर खान का किरदार इस फिल्म में बेहद खतरनाक और मास अपील वाला होगा, जैसा कि हमने ‘गजनी’ में देखा था. फर्क सिर्फ इतना है कि ‘गजनी’ में आमिर खान ने बदला लेने वाले हीरो का रोल किया था, जबकि इस बार वो खुद एक नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में वो रजनीकांत के सामने खड़े होंगे, और दोनों के बीच की टक्कर फिल्म का सबसे बड़ा हाईलाइट होगी.

विलेन बनने की वजह: आमिर का चौंकाने वाला फैसला

आमिर खान, जो अपनी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद से फिल्मों से दूरी बना रहे थे, इस फिल्म से अपना कमबैक कर रहे हैं. उन्होंने खुद इस बात को माना कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को निराश किया था, और इसी गलती को सुधारने के लिए वो एक नए और चुनौतीपूर्ण किरदार के साथ वापस आ रहे हैं.

आमिर खान बनेंगे LCU के भविष्य का हिस्सा

LCU यानी लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स में आमिर खान की एंट्री सिर्फ एक फिल्म तक सीमित नहीं रहने वाली है. खबरों की मानें तो उनके किरदार को भविष्य में आने वाली LCU की कई फिल्मों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसा कि ‘विक्रम’ में सुरैया का रोलेक्स किरदार था, उसी तरह आमिर खान का यह नेगेटिव कैरेक्टर LCU का अहम हिस्सा बन सकता है.

रजनीकांत vs आमिर खान: बॉक्स ऑफिस पर होगी धमाकेदार टक्कर

इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब Aamir Khan और रजनीकांत एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. दोनों ही अपने-अपने फैंस के बीच सुपरस्टार हैं, और इस टक्कर से फिल्म का क्रेज सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बढ़ जाएगा.

कुली के साथ LCU का भविष्य

‘कुली’ की सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म LCU के बाकी किरदारों और फिल्मों से कनेक्टेड है या नहीं, इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. अगर ‘कुली’ LCU का हिस्सा बन जाती है, तो आमिर खान का यह किरदार भविष्य में कई और फिल्मों में भी दिखाई दे सकता है.

Also read:Aamir Khan: रीना दत्ता, किरण राव के बाद अब क्या तीसरी शादी करने वाले हैं आमिर खान, बोले- 59 साल का हो गया हूं…

Also read:आमिर खान हैं करोड़ों के मालिक, रखते हैं लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन

Also read:आमिर खान इस वजह से 48 घंटे से सोये नहीं, ‘Laal Singh Chaddha’ के बायकॉट को लेकर कही ये बड़ी बात

Next Article

Exit mobile version