25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aamir Khan:बेटे जुनैद को पापा की नहीं इस सुपरस्टार की रोमांटिक फिल्म है ऑल टाइम फेवरेट 

जुनैद खान ने इस इंटरव्यू में एक्टिंग से अपने जुड़ाव के साथ -साथ अपने पिता आमिर खान के सपोर्ट के बारे में भी बात की है.

aamir khan :आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा इनदिनों सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है.जुनैद खान आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा इनदिनों सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है.जुनैद खान एक्टर के तौर पर अलग -अलग तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते हैं.लवयापा में अपने किरदार को वह खुद से बिलकुल अलग करार देते हैं। उर्मिला कोरी से हुई बातचीत

फिल्म महाराज से आपने बहुत ही अनकंवेंशनल शुरुआत की क्या सोचा समझा फैसला था ?

 सच कहूं तो मुझे कभी भी नहीं लगता कि मैं मेरी वह फिल्म अनकंवेंशनल थी. उस फिल्म के निर्माता यशराज फिल्म्स थे. भारत के सबसे बड़े फिल्ममेकर में से एक है. फिल्म की कहानी भी काफी ड्रामेटिक थी.जहां तक सोच समझकर फैसला लेने की बात है तो उस फिल्म से पहले मैंने कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया था,लेकिन मुझे रिजेक्शन ही मिले और आखिरकार महाराज के लिए मुझे चुन लिया गया.

लवयापा में आपके लिए क्या अपीलिंग था? 

मुझे कहानी कनेक्ट करती है और लवयापा की कहानी भी मुझे कनेक्ट कर गयी. साउथ की फिल्म का रिमेक थी और मैंने वह फिल्म देखी थी.मैं बताना चाहूंगा कि महाराज जून में रिलीज हुई थी उससे पहले हमने लवयापा की शूटिंग दिल्ली में शुरू कर दी थी. 

लवयापा रोमांटिक फिल्म है ,बेस्ट रोमांटिक फिल्म आपके लिए कौन सी रही है?

मेरे लिए ऑल टाइम रोमांटिक मूवी कहो ना प्यार है. अगर अपने पापा की फिल्म की बात करुं तो मुझे लगता है कि गजनी भी एक अच्छी रोमांटिक फिल्म थी.

रोमांस की आपकी क्या परिभाषा है ?

मैं ओल्ड स्कूल लव में यकीन करता हूं.जेन जी वाले रिश्ते और टर्म्स मुझे समझ नहीं आते हैं.

अद्वैत और आपके पिता आमिर खान की बॉन्डिंग बहुत खास रही है, लवयापा में आपको निर्देशित किया . कैसी आपके उनके बॉन्डिंग बनी है? 

अद्वैत के साथ मैंने पहले भी काम किया है.लाल सिंह चड्ढा का मैंने ऑडिशन दिया था.हमने चार दिन का शूट साथ में किया था. अद्भुत की खूबियां क्यों अपने सभी एक्टर के साथ बहुत अच्छा परफॉरमेंस निकालते हैं तो मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया.

आपके पिता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लाल सिंह चड्ढा आप उनसे ज्यादा बेहतर करते क्या आपको भी यह बात महसूस होती है? 

 उनको ऐसा लगता है मुझे लेकिन ऐसा नहीं लगता है. मैं इस बात को बहुत मानता हूं कि हर एक फिल्म की अपनी तकदीर होती है.

आपके पिता आमिर ख़ान ने कहा कि आप उनसे टिप्स नहीं लेते हैं?

 ऐसा नहीं है . अभी मै संघर्ष के दौर में हूं और उनसे बेहतर शायद ही मुझे कोई और सीखा सकता है. टेक्निकल चीजों में उनकी जानकारी बहुत कमाल की है.

आपके पिता के सरनेम का प्रेशर आपको महसूस नहीं होता है ?

मुझे अपने पिता के सरनेम का प्रेशर अभी तक तो महसूस नहीं हुआ है.आगे का पता नहीं है.वैसे प्रेशर तब महसूस होता है, जब आप लीगेसी इन सबके बारे में सोचते हैं. पापा अभी भी सक्रिय हैं. उनकी लीगेसी की हिफाजत वह खुद कर लेंगे।

 आपको कई बार ऑटो में जाते-जाते देखा गया है क्या यह  अभी भी पॉसिबल है?

हां अभी भी ऑटो से सफर कर रहा हूं. मुझे यह बात पता है कि जिस तरह का स्टारडम मेरे पापा के पास है. वैसा दो तीन चार साल में नहीं आता है. उसमें टाइम लगता है आपको लगातार  सालों साल अच्छा और कमाल का काम करना पड़ता है तभी आप उसे मुकाम पर जाकर पहुंचेंगे. मैं अपनी बात करूं तो कभी कभार  कोई देख लेता तो वीडियो ले लेता है .वरना मेरे लिए रोज की बात तो नहीं है.

आमिर खान पिता के तौर पर स्ट्रिक्ट हैं ?

मेरे मम्मी पापा बहुत ही ओपन पेरेंट्स रहे हैं. आप उनसे हर चीज के बारे में बात कर सकते हैं. हम कभी भी उनके पास कोई बात लेकर जाते थे वह सीधा ना नहीं बोलते थे. वह हमेशा बोलते थे देखो मुझे लगता है कि तुम्हें ऐसा करना चाहिए फिर तुम जैसा करना चाहो.

पिता आमिर खान को बताया कि आप एक्टर बनना चाहते हैं तो उनका क्या रिएक्शन था?

मैंने पापा को कहा था कि मुझे अमेरिका जाना है थिएटर ऑफ स्कूल तो उन्होंने कहा कि आपको जाना है. बिल्कुल जाओ ,लेकिन मैं कहूंगा कि अगर तुम्हें इंडिया में काम करना है तो तुम्हें यहां की भाषा और तुम्हें यहां के लोगों को भी समझना होगा. यहां के कल्चर समझना होगा यह सब चीज आपको कोई भी स्कूल नहीं सिखा सकती हैं. फिलहाल मैं इन सब पर ही काम कर रहा हूं. 

क्या फिल्मों से भी सीखते हैं ?

मैं फ़िल्में सीखने के लिए नहीं देखता हूं बस सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए देखता हूं. मैं लोगों का ऑब्जर्व करता हूं किताबें पढ़ता हूं.यह सब मुझे सीखाते हैं.

 किसी किरदार को आत्मसात करने के लिए आपका क्या प्रोसेस होता है आपके पिता बकायदा देवनागरी में डायलॉग लिखते हैं?

मैं भी वह करता हूं. मुझे लगता है कि अगर आप डायलॉग लिखते हो तो आपको आसानी से याद रह जाता है. मैंने यह थिएटर स्कूल से सीखा है. वहां पर डायलेक्ट को ऐसे ही सिखाया जाता था.

आप डिस्लेक्सिया से पीड़ित रहे हैं ,उस दौर को किस तरह से याद करते हैं ?

मैं सात आठ  साल का रहा होऊंगा, तब मैं उसे बीमारी से डायग्नोस हो गया था. ट्रीटमेंट के लिए जाता था. मैं रिमेडियेशन के लिए जाता था. पापा और मां वो लोग हर तरह से बहुत सपोर्ट और केयर करते थे. जब उन्हें इसके बारे में मालूम पड़ा तो उसके बाद से कभी भी उन्होंने पढाई में मेरे मार्क्स के बारे में नहीं पूछा.

आपकी आने वाली फिल्में 

साईं पल्लवी के साथ एक फिल्म है, जिसे आमिर खान प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें