Aaradhya Bachchan का सिया राम वीडियो वायरल, बच्चन फैमली के दिए संस्कारों की यूजर्स खूब कर रहे तारीफ
सिया राम ...भजन गाते हुए वीडियो में आराध्या बहुत क्यूट लग रही हैं। उन्होंने पिंक कलर की ड्रसे पहनी हुई है और हाथ जोड. कर पूर मन से भजन गाती नजर आ रही हैं।
इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की 9 साल की बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. सोशल मीडिया पर आराध्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे जय सिया राम भजन गाती नजर आ रही हैं. वीडियो आराध्या बच्चन के फैन क्लब से शेयर किया गया है जिसे देख कर यूजर्स आराध्या के संस्कारों को लेकर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वायरल वीडियो में आराध्या हाथ जोड. कर जय सिया राम भजन गा रही हैं. गाने के दौरान उनके चेहर पर भक्ति के भाव भी साफ नजर आ रहे हैं. पिंक कलर की ड्रेस में भजन गाती हुई आराध्या बहुत क्यूट लग रही हैं. आराध्या के संस्कारों को देख उनके फैंस बच्चन परिवार की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि बच्चन परिवार की भगवान पर गहरी आस्था है. पूरा परिवार हर त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाता है.
9 साल की आराध्या के इससे पहले कई अन्य डांस वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. कई बार इन्हें अपनी मां अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और पिता अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. हाल ही में आराध्या के हाथ पकड. कर चले को लेकर फैन्स ने ऐश्वर्या की खींचाई भी की थी.