डिज्नी प्लस हॉटस्टार एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसपर आपको कई तरह की फिल्में और वेब सीरीज मिल जाएंगे. अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर कुछ मजेदार क्राइम थ्रिलर ढूंढ़ रहे हैं, तो आइये आपको बताते हैं कि आप क्या देख सकते हैं.
क्रिमनल जस्टिस
विक्रांत मैसी स्टारर वेब सीरीज, ‘क्रिमिनल जस्टिस’ एक मीडिल क्लास परिवार के लड़के आदित्य शर्मा की कहानी है. आदित्य पेशे से एक टैक्सी ड्राइवर होता है, जो सनाया रथ नाम की एक लड़की के साथ वन नाइट स्टैंड करता है. हालांकि तब मुसीबत में आ जाता है, जब सुबह शनाया की लाश मिलती है. ये थ्रिलर आपके रोंगटे खड़े कर देगी. इसे जरूर एंजॉय करें.
आर्या
सुष्मिता सेन स्टारर आर्या’ हॉटस्टार की टॉप रेटेड सीरीज में से एक है. यह वेब सीरीज आर्या सरीन के इर्द-गिर्द घूमती है, उसका पति अवैध बिजनेस में शामिल होता है और एक दिन उसकी हत्या कर दी जाती है. जिसके बाद आर्या अपने पति की मौत का बदला लेना चाहती है.
द नाइट मैनेजर
आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धूलिपाला स्टारर, ‘द नाइट मैनेजर‘ की कहानी आपको एंटरटेनमेंट के रोलर-कोस्टर राइड पर लेकर जाएगी.
सीरीज पूर्व भारतीय नौसेना लेफ्टिनेंट शांतनु सेनगुप्ता के इर्द-गिर्द घूमती है. जब रोहिंग्या नरसंहार चल रहा था तब वह ढाका के एक लक्जरी होटल में नाइट मैनेजर के रूप में काम कर रहा था.
स्पेशल ऑप्स
‘स्पेशल ऑप्स’ हॉटस्टार पर एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के एक व्यक्ति हिम्मत सिंह के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश पर आतंकवादी हमलों के पैटर्न तैयार करता है और अनुमान लगाता है कि यह एक ही मास्टरमाइंड का काम है.
केरल क्राइम फाइल्स
‘केरल क्राइम फाइल्स’ केरल के लॉज में होने वाली एक दिल दहला देने वाली हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जांच सर्कल इंस्पेक्टर कुरियन और सब-इंस्पेक्टर मनोज द्वारा की जाती है. सुराग के नाम पर इंस्पेक्टरों के पास सिर्फ फर्जी पता और पीड़ित का नाम है. देखें कि वे हत्यारे को कैसे पकड़ते हैं.