Aashram 3 के मेकर्स को बड़ा झटका, एचडी क्वालिटी में इस साइट ने लीक कर दी पूरी फिल्म

Aashram 3 leaked online: एमएक्स प्लेयर की आश्रम 3 शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. जिसमें बॉबी देओल, ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, चंदन रॉय सान्याल, अदिति पाहनकर, तुषार पांडे, ईशा गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 8:23 PM

Aashram 3 leaked online: एमएक्स प्लेयर की आश्रम 3 शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. जिसमें बॉबी देओल, ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, चंदन रॉय सान्याल, अदिति पाहनकर, तुषार पांडे, ईशा गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं. काशीपुर के स्वयंभू बाबा निराला (बॉबी देओल) वापस आ गया है. आश्रम 3 के लेकर काफी चर्चा है. आश्रम 3 पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. लेकिन इस बीच इसके मेकर्स को बड़ा झटका लगा है क्योंकि रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.

तमिलरॉकर्स सहित कई साइट्स पर मौजूद है फिल्म

आश्रम 3 पायरेटेड साइट्स तमिलरॉकर्स, मूवीरुलज़ पर एचडी क्वालिटी में मौजूद है. आश्रम 3 को तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरुलज़ सहित अन्य पायरेसी-आधारित वेबसाइटों पर लीक कर दिया गया है. फर्म के अचानक लीक होने से इसकी कमाई पर खासा प्रभाव पड़ सकता है.

ये है आश्रम 3 की कहानी

आश्रम 3 में दिखाया गया है कि जब तक कोई लड़की उसके गलत कामों के खिलाफ लड़ने का फैसला नहीं करती, तब तक बाबा निराला अपने अनुयायियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. राज्य के एक मुख्यमंत्री से भी ज्यादा उनके अनुयायी हैं और इसलिए पुलिस अधिकारी भी इसमें उनके साथ हैं. इस सीरीज की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.

इससे पहले लीक हो चुकी है ये फिल्में

तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरुल्ज़ पायरेसी वेबसाइट हैं जो लेटेस्ट रिलीज़ को अक्सर एचडी प्रिंट में लीक करती हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म रिलीज के पहले दिन लीक हुई हो. विक्रम, मेजर, एफ3, अनेक, स्ट्रेंजर थिंग्स 4, धाकड़, भूल भुलैया 2, हीरोपंती 2, रनवे 34, काथुवाकुला रेंदु काधल, आचार्य, 83 जैसी कई फिल्में हैं जो पायरेसी का शिकार हो चुकी है.

Also Read: Samrat Prithviraj Leaked: अक्षय कुमार की फिल्म ऑनलाइन लीक, इस वेबसाइट से लोग कर रहे डाउनलोड
बॉबी देओल ने कही थी ये बात

आश्रम 3 में ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार और कई कलाकार हैं. नए सीज़न के बारे में बात करते हुए बॉबी ने स्पॉब्वॉय को बताया, “मैं एक बार फिर प्रकाश झा और एमएक्सप्लेयर के साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं. प्रकाशजी के आश्रम की कथा ने मुझे इस पर साइन करने के लिए प्रेरित किया. किरदार हर सीज़न में विकसित होता रहता है और सीज़न 3 में इसके शेड्स एक ऐसे हैं जो दर्शकों को उनकी सीट पर बांध कर रखनेवाले हैं. आश्रम एक शक्तिशाली और दमदार सीरीज है जिसने मुझे जीवन भर का अनुभव दिया है.”

Next Article

Exit mobile version