9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ashram की ‘बबीता’ ने Nikamma गाने पर किया जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले- बाबा निराला भी दीवाने हो जाएंगे

त्रिधा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो अभिमन्यु दसानी, शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म निकम्मा के टाइटल गाने पर जबरदस्त डांस करती दिख रही है.

Ashram Tridha Choudhury: एमएक्स प्लेयर का पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम (Ashram) ने दर्शकों को खासा इंप्रेस किया है. बाबा निराला बने बॉबी देओल की एक्टिंग इसमें जबरदस्त थी. इसके अलावा शो के अन्य कास्ट भी इस समय सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहे है. बबीता का रोल प्ले कर रही त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

त्रिधा चौधरी का डांस वीडियो

त्रिधा चौधरी वेब सीरीज आश्रम में बबीता के किरदार में दिखी है. शो में साड़ी में दिखने वाली त्रिधा इस बार फैंस के लिए डांस वीडियो लेकर आई है. एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो अभिमन्यु दसानी, शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म निकम्मा के टाइटल गाने पर जबरदस्त नाचते नजर आ रही है.

https://www.instagram.com/p/CenTYGRhlFg/
एक्ट्रेस ने दिखाए किलर डांस मूव्स

त्रिधा चौधरी वीडियो में क्रॉप टॉप और व्हाइट ट्राउजर पहने जोरदार डांस कर रही है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, सभी निकम्माओं के लिए. इसपर कमेंट करते हुए अभिमन्यु दसानी ने लिखा, फुल निकम्मा वाइब्स, किलर मूव्स. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कतई जहर. एक और यूजर ने लिखा, बाबा निराला भी दीवाने हो जाएंगे. एक और यूजर ने लिखा, आपका बहुत बड़ा फैन हूं.

Also Read: Aashram की ‘बबीता’ बिकिनी में लगा रही आग, त्रिधा चौधरी की ग्लैमरस तसवीरें
त्रिधा चौधरी है बेहद ग्लैमरस

त्रिधा चौधरी रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी तसवीरों से फैंस को बेकरार करती रहती है. वो कई ट्रेडिंग गानों पर रील्स वीडियोज भी बनाती है. बता दें कि एक्ट्रेस कई तेलुगू फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी है. इसके अलावा वो वेबसीरीज The Chargesheet और अमेजन प्राइम के Bandish Bandits में भी नजर आ चुकी है.

आश्रम 4

वहीं, वेब सीरीज आश्रम 3 के रिलीज होते ही इसके चौथे सीजन का टीजर जारी कर दिया गया है. ये अगले साल रिलीज होगा. इसमें बॉबी देओल बाबा निराला खुद को कानून से ऊपर बताते दिख रहे है. बाबा निराला के शरण में फिर से पम्मी आ जाती है. भोपा सिंह पम्मी को बाबा जी से दूर रहने के लिए धमकी देता दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें