Ab Kya Jaan Legi Meri : रश्मि देसाई और शहीर शेख का सॉन्ग ‘अब क्या जान लेगी मेरी’ मचा रहा धूम, बार-बार देखा जा रहा VIDEO

Ab Kya Jaan Legi Meri : नागिन एक्ट्रेस रश्मि देसाई वैसे तो अपनी स्टाइलिश और बोल्ड तसवीरों की वजह से सुर्खियों में रहती है. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपन नये गाने को लेकर खबरों में है. रश्मि का सॉन्ग 'अब क्या जान लेगी मेरी' रिलीज (Ab Kya Jaan Legi Meri Song) हो गया है. एक्ट्रेस के साथ टीवी एक्टर शहीर शेख डांस कर रहे है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस सना सईद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ जुगलबंदी करती दिख रही हैं. दो दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अबतक 1,007,717 व्यूज मिल चुके है और इसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे है. वहीं, फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2020 8:21 AM

AB KYA JAAN LEGI MERI (New Song 2020) Palaash Muchhal | Rashami Desai | Shaheer Sheikh | Sana Saeed

Ab Kya Jaan Legi Meri : नागिन एक्ट्रेस रश्मि देसाई वैसे तो अपनी स्टाइलिश और बोल्ड तसवीरों की वजह से सुर्खियों में रहती है. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपन नये गाने को लेकर खबरों में है. रश्मि का सॉन्ग ‘अब क्या जान लेगी मेरी’ रिलीज (Ab Kya Jaan Legi Meri Song) हो गया है. एक्ट्रेस के साथ टीवी एक्टर शहीर शेख डांस कर रहे है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस सना सईद म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ जुगलबंदी करती दिख रही हैं. दो दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अबतक 1,007,717 व्यूज मिल चुके है और इसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे है. वहीं, फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version