24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवोलीना संग कंट्रोवर्सी के बाद Abhijeet Bichukale करना चाहते हैं सुसाइड, घरवालों को दी धमकी

बिग बॉस 15 में अभिजीत बिचुकले को घरवाले धीरे-धीरे बायकॉट कर रहे हैं. जिसके बाद अभिजीत ने जहर खाने का प्लान बना लिया है. वह रोज-रोज की बातों से तंग आ गए हैं.

बिग बॉस 15 अब अपने फिनाले वीक की ओर बढ़ रहा है. इस घर में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता है. दोनों दोस्त आपस में दुश्मन बन जाते हैं, वहीं दुश्मन दोस्त बन जाते है. इस बार शो की टीआरपी कुछ खास नहीं रही, जिसकी वजह से मिड में कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी घर में आए. इनमें रश्मि देसाई, राखी सांवत, देवोलिना, अभिजीत बिचुकले शामिल है. अभिजीत हर रोज शो में कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जिससे वह सुर्खियों में बने रहते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक टास्क के दौरान बिग बॉस पर ठगने का आरोप लगाया था.

वहीं हाल ही के एक एपिसोड में उन्होंने एक टास्क के दौरान देवोलिना से किस मांगी थी, जिसके बाद घरवालों ने उन्हें जमकर टारगेट किया और देवोलिना के साथ उनकी जमकर लड़ाई हुई थी. इस घटना के बाद सभी घरवाले उनके खिलाफ हो चुके हैं. कोई उनसे बात नहीं कर रहृा है. जिसकी वजह से अभिजीत घर में बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं.

जहर खाना चाहते हैं अभिजीत बिचकुले

अब अभिजीत ने घर में खुद को अकेला पाकर जहर खाने की इच्छा जताई है. उन्होंने सुसाइड करने की धमकी दी है. हाल ही के एपिसोड में देखा गया कि अभिजीत बिचुकले निशांत के पास जाते हैं और कहते हैं कि पिछले दो दिन से घर में जो भी हो रहा है. वो उससे तंग आ चुके हैं. क्या बाथरुम में कोई ऐसी चीज है, जो वो खा सकते हैं. क्योंकि रोज-रोज के झगड़े से अब वह तंग आ चुके हैं. इस बात को सुनकर निशांत हैरान हो जाते है और उन्हें समझाते भी है. निशांत शमिता और रश्मि से इस बात का जिक्र करते हैं. बाद में प्रतीक उन्हें समझाने की कोशिश करता है.

Also Read: Bigg Boss 15: रश्मि देसाई ने अपने प्यार का किया इजहार, उमर रियाज को कहा- I Love You
देवोलीना से मांगी थी किस

आपको बता दें कि एक टास्क के बदले अभिजीत बिचुकले ने देवोलिना से किस मांगी थी. जिसके बाद देवोलिना ने इस बात का मुद्दा बनाया था और जमकर लड़ाई की थी. बिग बॉस हाउस के अधिकतर लोग अभिजीत को बायकॉट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनकी तरफदारी कर रहे हैं. वहीं वीकेंड के वार पर सलमान खान अभिजीत बिचुकले की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

Also Read: Bigg Boss 15: रितेश के बुरे बर्ताव पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- राखी से बदतमीजी से बात की तो…

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें