23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : अभिनव शुक्ला हुए घर से बेघर? शॉकिंग एलिमिनेशन से फैंस हैरान, पढ़े लेटेस्ट अपडेट

Abhinav Shukla Evicted From Bigg Boss 14 : 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) में हर रोज इंटरटेंमेंट का डोज मिल रहा है. हर दिन दर्शकों को कुछ ना कुछ हंगामा देखने को मिलता रहता है. अब खबर आ रही है कि अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं. अभिनव जिन्होंने अपनी पत्नी रुबीना दिलाइक के साथ बिग बॉस के घर में इंट्री ली थी. घर में 110 दिन बिताने के बाद अभिनव को शो से बाहर कर दिया है. ये खबर जानने के बाद से ही फैंस काफी शॉक्ड है.

Abhinav Shukla Evicted From Bigg Boss 14 : ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) में हर रोज इंटरटेंमेंट का डोज मिल रहा है. हर दिन दर्शकों को कुछ ना कुछ हंगामा देखने को मिलता रहता है. अब खबर आ रही है कि अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) बिग बॉस के घर से बेघर हो गए हैं. अभिनव जिन्होंने अपनी पत्नी रुबीना दिलाइक के साथ बिग बॉस के घर में इंट्री ली थी. घर में 110 दिन बिताने के बाद अभिनव को शो से बाहर कर दिया है. ये खबर जानने के बाद से ही फैंस काफी शॉक्ड है.

द खबरी ने एक ट्वीट कर लिखा, एक्सक्लूसिव #एविक्शन #अभिनव शुक्ला को घर से निकाल दिया गया है. हालांकि ये खबर जानने के बाद से फैंस खासा नाराज है. अभिनव का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस लगातार ट्वीट कर कमेंट कर रहे है कि अभनव को फिनाले तक होना चाहिए.

https://twitter.com/TheRealKhabri/status/1358843065184649218

अभिनव शुक्ला का घर से जाना फैंस के लिए काफी शॉकिंग हैं. वहीं, रुबीना घर के अंदर ही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनव घर से बाहर हो गए हैं. बिग बॉस के घर पर कंटेस्टेंट्स के कनेक्शंस आए हुए हैं. उनकी वोटिंग के आधार पर घर के एक सदस्य का मिड वीक एलिमिनेशन हुआ है.

https://twitter.com/gracevictoriac/status/1358863434150936580
https://twitter.com/NainaDilaik/status/1358862230813511680

फैंस शो के फिनाले का इंतजार कर रहे हैं. बॉलीवुडलाईफ की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 14 का फिनाले का प्रसारण 20-21 फरवरी को होने वाला है. यानी शो कुछ हफ्ते बाद ही इस सीजन का विनर मिल जाएगा. बता दें कि बिग बॉस 14 के खत्‍म होते ही इस स्‍लॉट पर दो सीरियल जगह लेंगे. वीकडेज पर इस शो के टाइमस्लॉट पर ‘बावरा दिल’को ऑन एयर होगा, जबकि वीकेंड पर इस शो की जगह ‘डांस दीवाने 3’ लेगा. जिसका प्रोमो सामने आ चुका है.

Also Read: Kumkum Bhagya की ‘प्रज्ञा’ को ऐसे मिला था पहला सीरियल, बिकिनी तसवीर से उड़ा चुकी है फैंस के होश, PHOTOS

‘बिग बॉस 14’ शुरुआत से लेकर अबतक टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया है. मेकर्स ने इस शो को टीआरपी लिस्ट में लाने के खूब मेहनत की लेकिन सफल नहीं हो पाए. अब शो में कंटेस्‍टेंट को सपोर्ट करने के लिए उनके करीबियों को बुलाया गया है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आनेवाले एपिसोड में क्‍या होता है.

Posted By: Divya keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें