Abhishek Banerjee को स्त्री 2 के सक्सेस के बाद ऑफर हुए तीन फिल्मों में लीड रोल, एक्टर ने कहा “मैं पढ़ना शुरू करूंगा और तय…”

Abhishek Banerjee ने अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में विक्की बने राजकुमार राव के दोस्त जनना का किरदार निभा रहे थे, जिसे दर्शकों ने खूब सराहाया था. अब फिल्म के सक्सेस एक्टर के पास तीन फिल्मों में लीड रोल के ऑफर मिले हैं.

By Sheetal Choubey | August 24, 2024 2:42 PM

Abhishek Banerjee अभी हाल ही में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में नजर आए थे. इस फिल्म में एक्टर ने विक्की बने राजकुमार राव के दोस्त जनना का किरदार निभाया था. इस किरदार ने दर्शकों को खूब हंसाया था. इसके साथ ही इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 250 करोड़ रुपए की कमाई कर इस साल की बाकी फिल्मों के रिकॉर्ड्स दिए हैं.

एक हफ्ते में तीन फिल्मों के मिले ऑफर

अभिषेक बनर्जी ने न्यूज 18 के एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि फिल्म के सक्सेस के बाद एक्टर के पास कई फिल्मों में लीड रोल के ऑफर आ रहे हैं. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, “अब, तुरंत, मुझे लीड के लिए ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं. मुझे पहले ये ऑफर नहीं मिल रहे थे. मुझे जो ऑफर मिल रहे थे, वे कम बजट वाले थे. अभिषेक ने आगे बताया कि उन्हें पिछले हफ्ते तीन फिल्मों के ऑफर मिले. जिसपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “पिछले हफ्ते मुझे तीन प्रस्ताव मिले. मैं पढ़ना शुरू करूँगा और तय करूँगा कि आगे क्या करना है. इससे बहुत फर्क पड़ता है.”

Also Read: Justin Bieber की पत्नी हैली बीबर ने दिया ‘बेबी बॉय’ को जन्म, इंस्टाग्राम पर नाम और तस्वीर के साथ की अनाउंसमेंट

Also Read: अगर आप हैं कियारा आडवाणी के जबरा फैन, तो OTT पर देख उनकी टॉप 5 फिल्में

स्त्री 2 मॉन्स्टर नहीं गॉडजिला है

अभिषेक बनर्जी ने आगे फिल्म वेदा और स्त्री 2 के बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में बात करते हुए कहा कि, “एक एक्टर के रूप में, यह एक कड़वा-मीठा अनुभव है. निखिल आडवाणी ने एक खूबसूरत फिल्म का निर्देशन किया है. मैंने मेट्रो शहरों में वेदा के लिए 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी. मुझे बाकी के बारे में नहीं पता. मैंने लोगों को क्लाइमेक्स के दौरान तालियां बजाते देखा. प्रॉब्लम यह है कि स्त्री एक बड़ी फिल्म है. चूंकि यह एक सीक्वल भी है, इसलिए दर्शक पहले से ही किरदारों के साथ तालमेल बिठा चुके हैं. किसी ने भी नहीं सोचा था कि स्त्री इतना बड़ा मास्टर होगा. मुझे पता था कि यह एक मॉन्स्टर होगा लेकिन यह नहीं पता था कि यह गॉडजिला बन जाएगा.”

Next Article

Exit mobile version