16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीजान खान को अली बाबा में रिप्लेस करने को लेकर अभिषेक निगम ने दी प्रतिक्रिया, बोले- इसे ठुकराने का कारण…

अभिषेक ने कहा, “बेशक शुरुआत में आशंकाएं थीं. मैंने सभी से सलाह ली और महसूस किया कि मेरे पास इसे ठुकराने का कोई कारण नहीं था. हालात बदकिस्मत रहे हैं, लेकिन हम बहुत मेहनत से शो बनाते हैं. इसके पीछे एक इंसान का हाथ नहीं होता.

एक्टर अभिषेक निगम ने तुनिषा शर्मा के निधन के बाद टीवी शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल में शीजान खान की जगह ली. शीजान अपनी को-स्टार तुनिशा की आत्महत्या के बाद न्यायिक हिरासत में है. तुनिषा उनकी गर्लफ्रेंड थी. शीजान पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. अब अभिषेक ने शीजान की जगह लेने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अभिषेक ने कहा पहले वो इस रोल को लेकर कंफर्म नहीं थे लेकिन इसे अस्वीकार करने का कोई ठोस कारण नहीं था.

शो का नाम बदला गया

शो के सेट पर तुनिशा शर्मा के मृत पाए जाने के बाद शूटिंग को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल का नाम अली बाबा: एक अंदाज़ अन्देखा चैप्टर 2 में बदलने के बाद पिछले महीने इसे फिर से शुरू किया गया. इस शो में सयंतनी घोष भी हैं.

इसे ठुकराने का कोई कारण नहीं था

अभिषेक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “बेशक शुरुआत में आशंकाएं थीं. मैंने सभी से सलाह ली और महसूस किया कि मेरे पास इसे ठुकराने का कोई कारण नहीं था. हालात बदकिस्मत रहे हैं, लेकिन हम बहुत मेहनत से शो बनाते हैं. इसके पीछे एक इंसान का हाथ नहीं होता, बहुत लोगों की कड़ी मेहनत होती है. मैं इसी जज्बे के साथ आगे बढ़ा. मुझे एहसास हुआ कि इस किरदार को निभाने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ेगी. मुझे यकीन है कि हमारा समर्पण रंग लाएगा.”

नए चेहरे को अपनाने में थोड़ी मुश्किल होती है

अभिषेक से यह पूछे जाने पर कि क्या वह शीज़ान से तुलना किए जाने को लेकर चिंतित हैं? उन्होंने कहा, “तुलना सामान्य है. दर्शकों को एक नए चेहरे को अपनाने में थोड़ी मुश्किल होती है. हालांकि, अगर आप मेहनती हैं और चरित्र को दृढ़ विश्वास के साथ निभाते हैं, तो आप दर्शक के साथ जुड़ जाएंगे. मूल भावना को बरकरार रखा गया है, मेरा किरदार पिछले वाले से अलग है. यह अधिक ऊर्जावान और विचित्र है.”

Also Read: बॉक्स ऑफिस पर फिर गूंजेगी कांतारा की दहाड़, फिल्म के 100 दिन पूरे होने पर ऋषभ शेट्टी ने किया प्रीक्वल का ऐलान
24 दिसंबर को सेट पर मृत पाई गई थीं तुनिशा शर्मा

बता दें कि, तुनिशा शर्मा और शीजान खान रिलेशनशिप में थे और एक्ट्रेस की आत्महत्या से 15 दिन पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ था. तुनिशा 24 दिसंबर को सेट पर मृत पाई गई थी. पिछले महीने वसई अदालत ने शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें