14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ajaz Khan को मिली जमानत, विवादित बयान देने की वजह से हुए थे गिरफ्तार

actor ajaz khan granted bail : अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) को बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है. एजाज खान को 18 अप्रैल को मानहानि, अभद्र भाषा और प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) को बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है. एजाज खान को 18 अप्रैल को मानहानि, अभद्र भाषा और प्रतिबंधात्मक आदेशों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

रविवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया था जिसने एजाज खान को 24 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. उन पर आईपीसी की धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. खान की वकील नाजनीन खत्री ने उनके लिए जमानत की मांग की थी.

15 अप्रैल बुधवार रात करीब 12:30 बजे एक्टर एजाज खान फेसबुक पर लाइव किया था और उन्होंने कुछ ऐसा बोला था जिसे सुनकर हर कोई हैरान था. एजाज के इस वीडियो के शुरुआती हिस्‍से को ट्विटर पर शेयर किया गया और लोगों ने उनकी भाषा से लेकर उनकी टिप्‍पणियों पर विरोध जाहिर करन शुरू कर दिया.. ट्विटर पर #अरेस्ट_एजाज_खान नंबर 1 ट्रेंड करने लगा. इसके बाद कई लोग मुंबई पुलिस से एजाज को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे थे.

एजाज खान ने यह भी कहा था कि, कोरोना से ध्यान हटाने के लिए इस मामले को सांप्रदायिकता से जोड़ा जा रहा है. वीडियो के अंत में एजाज ने कहा कि ऐसे लोग जो देश में ऐसा कर रहे हैं. उन्हें कोरोना हो जाए. इसके बाद तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया था. इसी पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को मुंबई पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Salman की बुराई करने के बाद मिली थी दुष्कर्म और एसिड अटैक की धमकी, Sona Mohapatra ने किया खुलासा

पहले भी हो चुके है गिरफ्तार

एक्टर एजाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है. ऐसा पहली बार नहीं कि खान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया हो. इससे पहले पिछले साल जुलाई 2019 में विवादास्पद टिक टॉक वीडियो शेयर कर के फंस गए थे. उन्होंने झारखंड में हुई मॉब लिचिंग की घटना को लेकर एक टिक टॉक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाया था लोगों की शिकायत के बाद तब उनको गिरफ्तार किया था.

बता दें कि एजाज खान बिग बॉस 7 में नजर आ चुके हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और अक्‍सर अपने वीडियोज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कई बार उन्‍हें उनके वीडियोज की वजह से यूजर्स ने जमकर लताड़ लगाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें