Arunoday Singh : एक्टर ने इस वजह से ओटीटी शोज देखना कर दिया है बंद  

अभिनेता अरुणोदय सिंह ने इस इंटरव्यू में बताया कि पिछले कुछ सालों से वह एक के बाद एक ओटीटी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे हैं , लेकिन दर्शक के तौर पर उन्होंने ओटीटी देखना बंद कर दिया है.

By Urmila Kori | December 3, 2024 10:05 AM
an image

arunoday singh :नेटफ्लिक्स पर इनदिनों वेब सीरीज ये काली काली आंखें सीजन 2 स्ट्रीम कर रही है. ताहिर राज भसीन ,आंचल और श्वेता त्रिपाठी स्टारर इस सीरीज में अभिनेता अरुणोदय सिंह भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस सीजन वह ग्रे किरदार में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज से जुड़ाव पर अरुणोदय बताते हैं कि मेरी वेब सीरीज अपहरण के निर्देशक भी सिद्धार्थ सेनगुप्ता हैं. वे मेरे परिचित लोगों में से एक हैं.उन्होंने मुझे यह काली काली आंखें के लिए अप्रोच किया और  कहा कि एक दो दिन का शूट होगा. मैंने भी हां कह दिया. वैसे जब मैं शो से जुड़ा तो फिर यह किरदार बढ़ता ही चला गया और यह सीजन दो में भी बरकरार है.वैसे निर्देशक सिद्धार्थ सेन बहुत अच्छे डायरेक्टर होने के साथ -साथ लेखक भी है. वे अपने किरदारों पर बहुत मेहनत करते हैं. उसके बाद ही लिखते हैं और तब तक लिखते रहते हैं , जब तक वो संतुष्ट ना हो जाए.


मैं अब ओटीटी नहीं देखता हूं 

पिछले कुछ सालों से अभिनेता अरुणोदय सिंह एक के बाद एक ओटीटी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं , लेकिन वह खुद ओटीटी प्लेटफार्म नहीं देखते हैं. इस बारे में बात करते हुए अरुणोदय बताते हैं कि मैं कोविड से पहले ओटीटी पर शोज देखा करता था ,लेकिन कोविड के बाद में मैंने इसे बंद कर दिया.सच कहूं तो मैं देख देख कर थक गया था ,क्योंकि बहुत सारे शोज की बाढ़ आ गयी थी. लगभग सभी एक जैसा ही कंटेंट भी दे रहे थे. जिसके बाद  मैंने ओटीटी देखना  बंद कर दिया. 

मुझे ट्रैवेलिंग बहुत पसंद है 

एक्टिंग नहीं करता हूं तो मैं अपने खाली समय में लिखता हूं, स्केच बनाता हूं और ट्रैवेल करता हूं. मुझे सर्फिंग करना और नेचर में घूमना पसंद है. मैं उसमें खो जाता हूं. मैं बहुत लकी हूं कि मुझे ट्रैवल करने का मौका मिलता है. मैं अक्सर सर्फिंग के लिए श्रीलंका के अहंगमा जाता हूं. वहां पर बहुत  शांति है. वह एक खूबसूरत जगह है. वहां का पानी बेहद साफ है.भारत से बेहद भी करीब है.

 मैं एडवेंचर लवर हूं 

मुझे एडवेंचर बहुत पसंद है. सभी को लगता है कि मुझे एडवेंचर शो से जुड़ना चाहिए. सच कहूं तो मुझे अब तक किसी एडवेंचर शो ने अप्रोच नहीं किया है. वैसे अगर करते भी हैं, तो मैं उसका हिस्सा नहीं बनूंगा. मैं अपनी खुशी के लिए यात्रा करता हूं किसी रियलिटी शो के लिए नहीं. मैं अपनी पसंदीदा जगहों पर जाता हूं.घूमता हूं. अपने लिए  तस्वीरें क्लिक करता हूं और अकेले ही मजे करता हूं. मुझे सोशल मीडिया में भी ज्यादा कुछ पोस्ट करना पसंद नहीं है.


इंडस्ट्री में  लेखकों को पैसे नहीं देते हैं 

बीते कुछ समय से वेब सीरीज और फिल्में लगातार आलोचनाओं से गुजर रहे हैं.फिल्में और वेब सीरीज बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं. इस पर अपनी बात रखते हुए अरुणोदय बताते हैं कि हमारी इंडस्ट्री में लेखकों को अच्छा भुगतान नहीं करते हैं , जिससे हमारे  पास अच्छी कहानियां नहीं हैं. हम बस  एक फैक्ट्री की तरह काम किये जा रहे हैं. हमारा फोकस क्वांटिटी पर ज्यादा है.  क्वालिटी की  कोई सोच नहीं रहा है.  जब ऐसी सोच रहेगी तो अच्छे प्रोजेक्ट्स आने से रहे,जो दर्शकों को कुछ यादगार अनुभव दे सकें.

इस वजह से काम नहीं मांगता

मौजूदा दौर में आपको खुद ही प्रमोट भी करना पड़ता है. ऐसे में कई बार निर्माता निर्देशकों से एक्टर्स को सामने से काम की भी सिफारिश करनी पड़ती है , लेकिन अरुणोदय की मानें तो मैं इस बात में यकीं नहीं करता हूं. मैं कभी भी किसी को काम के लिए अप्रोच नहीं करता हूं क्योंकि इसमें क्या होता है कि आपके पास चुनाव का विकल्प खत्म हो जाता हैं. अगर आपने किसी से काम मांगा है फिर वो जो काम भी आपको देगा. वो आपको करना पड़ेगा. आप ये नहीं बोल सकते कि मुझे ये रोल पसंद नहीं है या स्क्रिप्ट पसंद नहीं है. आपने काम मांगा है, तो फिर वो आपको करना पड़ेगा.

Exit mobile version