Corona Virus: दिलीप कुमार आइसोलेशन में, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

Dilip kumar को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें पूरी तरह से आइसोलेशन में रखा गया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी.

By Divya Keshri | March 17, 2020 11:21 AM

मुंबई: एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें पूरी तरह से आइसोलेशन में रखा गया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सायरा बानो उनका पूरा ख्याल रख रही हैं.

दिलीप कुमार ने ट्वीटर पर लिखा, ‘कोरोना वायरस की वजह से मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में हूं. सायरा पूरा ध्यान रख रही हैं कि मुझे किसी तरह का कोई इंफेक्शन ना हो. आप लोग भी कोरोना को लेकर सावधानी बरतें. हेल्थ डिपार्टमेंट से जो गाइलाइंस दी गई हैं उसे सभी लोग फॉलो करें.

बता दें कि दिलीप कुमार की लंबे समय से तबीयत ठीक नहीं चल रही. अभी कुछ दिनों पहले दिलीप कुमार को जांच के लिए लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था. उनकी पीठ पर काफी दर्द रहता था. हालांकि बाद में वह इलाज कराकर वापस घर आ गये थे.

कोरोना वायरस के कारण फिल्म इंडस्ट्री और टीवी संक्रमण के खतरे के मद्देनजर विभिन्न फिल्म संगठनों ने 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी शो और वेब सीरिज की शूटिंग रोकने का रविवार को फैसला किया है. सरकार ने जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में स्कूल, कॉलेज, मॉल, स्वीमिंग पूल आदि को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही देश में सभी ऐतिहासिक इमारतें 31 मार्च तक बंद रहेंगी. इसमें ताजमहल, लाल किला और कुतुब मीनर समेत पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी राष्ट्रीय स्मारक और म्यूजियम भी शामिल हैं.

इस दौरान सारे स्टार्स अपना काम छोड़कर घरों में बंद है. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर, सनी लियोनी, प्रियंका चोपड़ा ने तसवीरें शेयर की है, जिसमें सब कोरोना से बचने के लिए अपने घरों में समय बिता रहे हैं. कोरोना की वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. फिल्म सूर्यवंशी’ 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख आगे कर कर दी गई है. हालांकि अभी तक नये डेट की जानकारी नहीं दी गई है.

वहीं, हॉलीवुड में भी कोरोना का कहर देखा जा रहा है. कोरोना के चपेट में कई हॉलीवुड स्टार्स आ चुके हैं. हाल ही में गेम ऑफ थ्रोन्स’ के अभिनेता क्रिस्टोफर हिवजु को कोरोनो संक्रमित पाया गया है. उनके अलावा ब्रिटेन के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और संगीतकार इद्रिस एल्बा, अभिनेत्री ओल्गा करिलेंको, एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विलसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

Next Article

Exit mobile version