24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EXCLUSIVE : लोगों की मदद करने से एक अलग ही खुशी मिलती है- गुरमीत चौधरी

कोरोना महामारी के बीच अभिनेता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को बेड, ऑक्सीजन,इंजेक्शन और प्लाज्मा दिलवाने में मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी पटना, लखनऊ सहित कई शहरों में अस्पताल शुरू करने की भी योजना है. गुरमीत कहते हैं कि एक्टर्स जब कोई अच्छा काम करें तो उन्हें ये बताना चाहिए क्योंकि इससे हज़ारों लाखों लोग मोटिवेट होते हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत...

कोरोना महामारी के बीच अभिनेता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को बेड, ऑक्सीजन,इंजेक्शन और प्लाज्मा दिलवाने में मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी पटना, लखनऊ सहित कई शहरों में अस्पताल शुरू करने की भी योजना है. गुरमीत कहते हैं कि एक्टर्स जब कोई अच्छा काम करें तो उन्हें ये बताना चाहिए क्योंकि इससे हज़ारों लाखों लोग मोटिवेट होते हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…

कब लगा कि इस महामारी में लोगों की मदद के लिए आगे आना होगा?

ये हमारी ड्यूटी है. ये हमें करना ही है जहां तक शुरुआत की बात है तो कुछ समय पहले मीडिया के मेरे एक परिचित ने मुझे फ़ोन किया और मुझसे मदद मांगी. वो कई बड़े स्टार्स को जानता है लेकिन उसने मुझ पर भरोसा जताया कि मैं उसकी मदद ज़रूर करूंगा. मैंने जब उसकी मदद करना शुरू किया तो मैंने पाया कि हालात बहुत ही खराब हैं. इंजेक्शन, बेड के लिए मैंने बहुत ट्राय किया और उसकी मदद हो गयी. मैंने ट्विटर पर भी ट्वीट किया. वहां मुझे बहत सारे मदद के रिक्वेस्ट आने लगे. वहां महसूस हुआ कि बहुत लोगों को बहुत जरूरत है. मैंने करगिल वॉर को देखा है. मेरे पापा फौज में थे. फौजी भाई लोगों को खाना दे रहा थे. कपड़े दे रहे थे. अभी वॉर वाली ही सिचुएशन हैं. हमें एक दूसरे की सपोर्ट की बहुत जरूरत है. मेरे फैन ने मुझे हीरो बनाया है. मैं रील का हीरो हूं अभी मुझे रियल का हीरो बनना है. मैंने अपनी टीम बनायी है. मैं पर्सनली सबसे बात कर रहा हूं. ये आसान नहीं है. कॉल सेंटर जैसा जॉब है. लगातार आपको लोगों से बात करते रहना पड़ता है.

आपने सोनू सूद का नाम भी लिया है?

वो तो सभी की प्रेरणा हैं. वो मेरे बड़े भाई के जैसे हैं. उनकी तरह ही काम करके मैं उनको प्राउड फील करवाना चाहता हूं.

इंडस्ट्री से कितना सपोर्ट मिल रहा है?

बहुत सपोर्ट मिल रहा है. कई लोगों ने कहा कि हम आपके साथ हैं. मुझे सभी का सपोर्ट चाहिए भी इंडस्ट्री,दोस्त और आम लोगों का क्योंकि ये बहुत बड़ी मुहिम है.

Also Read: सलमान खान ने राधे को लेकर किया बड़ा फैसला, फिल्म की कमाई से करेंगे कोरोना मरीजों की ऐसे मदद

आपने ट्वीट किया था कि आप पटना और लखनऊ में एक हज़ार बेड्स का हॉस्पिटल बनाएंगे क्या सरकारों से बात चल रही हैं?

इसमें समय जाएगा क्योंकि बड़ा प्रोजेक्ट्स है. जमीन लेनी होगी. डॉक्टर्स से बात करना होगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि सरकार का भी सपोर्ट मिलेगा. फिलहाल बहुत सारे स्कूल कॉलेज से हमारी बात चल रही है. आप हमें दीजिए हम बेड लगाएंगे. लोगों की मदद करेंगे. एक हफ्ते में शायद शुरू हो जाए.

अस्पताल बनाने के लिए आपका रिसर्च वर्क क्या है?

मैंने जो रिसर्च किया है. उससे ये मालूम पड़ा है कि हमें अपना मेडिकल सिस्टम और स्ट्रांग करना होगा. उसमें हमारी सबसे बड़ी जरूरत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है. उदाहरण के तौर पर बिहार का क्षेत्रफल 94163 किलोमीटर है. उसमें 12 करोड़ 84 लाख लोग रहते हैं. डॉक्टर्स कितने लोगों को देख पाएंगे लेकिन अगर आर्टिफिसियल इंटेलीजेंट लगाते हैं तो आप बहुत लोगों को बचा सकते हैं. वो आपको ये भी बता सकता है कि इस इंसान को आनेवाले पांच सालों में क्या क्या बीमारी हो सकती है. जिससे बचा जा सकता है. मुझे पता है कि मैंं बहुत बड़ा सोच रहा हूं लेकिन हमें सोचना होगा.

मौजूदा दौर में जो हालात है उससे नकारात्मकता बढ़ती जा रही है कैसे खुद को पॉजिटिव रख पाते हैं?

मुझे भी सुनने में आ रहा है लोगों को खबरें पढ़कर सुनकर एंग्जायटी अटैक आ रहा है लेकिन मेरे अंदर से अब डर चला गया है. कोई बंदा बोलता है कि वो हेल्प नहीं कर सकता है तो वो गलत बोलता है. आप किसी ना किसी तरह किसी के मददगार बन सकते हैं. आपको उस बंदे के पास फिजकली जाने की ज़रूरत है लेकिन आप मदद कर सकते हैं. लोगों के मदद करने से जो खुशी मिलती है. वही मुझे पॉजिटिव रखती है.

आप लोगों से क्या अपील करेंगे?

मैं और देबिना दोनों को कोविड हुआ था वो भी हाई वाला लेकिन हमने लड़ा. हमने प्लाज्मा भी डोनेट किया था कई लोगों ने कहा कि मत डोनेट करो. परेशानी होगी. व्हाट्सप्प के कई सारे फ़ॉर्वर्डेड मैसेज भी आए कंफ्यूज करने वाले लेकिन हमने किया. जो लोग कोविड से रिकवर हो गए हैं. वो प्लाज्मा डोनेट कर लोगों की ज़िंदगी बचाये. मैं अपील करना चाहूंगा. साथ ही सभी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें