मां की मौत के तीन दिन बाद अभिनेता Irrfan Khan की भी मौत, लंबे समय से थे बीमार

Irrfan Khan बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन बुधवार को हो गया. मंगलवार को कोलन इनफेक्शन के कारण उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था

By Divya Keshri | April 29, 2020 3:46 PM
an image

Irrfan Khan death: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन बुधवार को हो गया. मंगलवार को कोलन इनफेक्शन के कारण उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि स्ट्रॉन्ग हैं और लड़ रहे हैं. हाल ही में इरफान खान की मां सईदा बेगम का भी जयपुर में निधन हो गया था.

Also Read: Irrfan Khan ने ‘चंद्रकांता’ और ‘चाणक्य’ सहित इन टीवी सीरियल्स में दिखाया था अभिनय का दम

बुधवार को मिली खबरों के मुताबिक इरफान खान का निधन हो गया है. फिल्ममेकर शूजित सरकार ने ट्वीट करके उनके परिवार को सांत्वना दी है. उन्होंने लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र इरफान, आप लड़े, लड़े और लड़े. मुझे आप पर हमेशा गर्व रहेगा.. हम फिर से मिलेंगे. शांति और ओम शांति. इरफान खान को सलाम.

इससे पहले इरफान के आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा जानकारी दी गई थी कि उनकी हालात स्थिर है और उन्हें कोलोन इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. देर रात ये भी दावा किया गया था कि अब उनकी तबीयत में सुधार है और उनकी मौत की खबरें झूठी हैं. लेकिन आज उनकी मौत की जानकारी दी गई.

बता देंं 2018 में इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था. लंदन में उनका इलाज चल रहा था. इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद वह भारत वापस आ गए थे. बीते दिनों उनकी मां सईदा बेगम का राजस्थान में कुछ दिनों पहले ही निधन हो गया था. लॉकडाउन के चलते वह उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे. उनको वीडियो कॉल के जरिए ही अपनी मम्मी का अंतिम दर्शन करना पड़ा था.

Also Read: Irrfan Khan Death: इरफान खान के निधन से आहत बॉलीवुड, कहा- इतनी जल्दी छोड़ गये…

गौरतलब है कि अभिनेता इरफान खान भी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. साल 2017 जून में इरफान काम बीच में ही छोड़कर इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे. इरफान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीमारी की जानकारी दी थी. वह सोशल मीडिया पर ही अपनी तबीयत से जुड़े अपडेट फैंस को देते रहते थे.

पिछले साल विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी. एक्टर की यह फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें इरफान खान के साथ राधिका मदान और एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म के कॉन्सेप्ट तो दर्शकों का दिल जीता ही था, साथ ही इरफान खान की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आई थी.

Exit mobile version