विलेन बन सुर्खियां बटोर रहे झारखंड के जावेद पठान, एक साथ दो टीवी शो में आ रहे नजर, दोनों में खतरनाक किरदार

झारखंड के जावेद पठान खलनायक की भूमिकाओं में सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बार वे एक साथ दो-दो टीवी शो में नजर आ रहे हैं. दोनों में वे खतरनाक किरदार में हैं. पहला शो शेमारू का "तुलसी धाम के लड्डू गोपाल" और दूसरा कलर्स का "शिव शक्ति तप त्याग तांडव" है. दोनों धारावाहिर हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं पर है.

By Jaya Bharti | February 8, 2024 4:01 PM

नायक नहीं खलनायक हूं मैं…अपनी खतरनाक एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों में राज करने वाले एक्टर जावेद पठान पर यह गाना बिल्कुल फिट बैठता है. झारखंड के जाने-माने एक्टर जावेद पठान एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से लोगों को लुभा रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार जावेद एक साथ दो-दो टीवी शो में नजर आ रहे हैं और दोनों में वे नेगेटिव किरदार में हैं. पहला शो है, शेमारू का “तुलसी धाम के लड्डू गोपाल”. वहीं दूसरा शो है, कलर्स का “शिव शक्ति तप त्याग तांडव”. दोनों ही धारावाहिर (टीवी सीरियल) हिंदू धर्म की पौराणिक कथाओं पर है, दोनों को लोग खूब पसंद करते हैं और दोनों प्राइम टाइम पर टेलीकास्ट होते हैं.

“तुलसी धाम के लड्डू गोपाल” की खास बात

शेमारू का “तुलसी धाम के लड्डू गोपाल” की खास बात यह है कि यह भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित धारावाहिक है, जिसकी कहानी मथुरा की पृष्ठभूमि से जुड़ी है. झारखंड के जावेद पठान इसमें अरिष्टासुर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. किवदंतियों के मुताबिक, अरिष्टासुर भगवान शिव के भक्त थे, उन्होंने अपनी तपस्या से शिवजी को प्रसन्न किया और उनसे सबसे शक्तिशाली होने का वरदान मांगा. भगवान शिव उनकी तपस्या से काफी खुश हुए और उन्हें वरदान दिया कि वे जब भी नंदी के रूप में होंगे, सबसे ज्यादा शक्तिशाली होंगे और उस वक्त उन्हें कोई पराजय नहीं कर सकता है.

अरिष्टासुर को कैसे पराजित करेगा नन्हा लड्डू गोपाल?

इस शो में भगवान कृष्ण की बाल लीला देखने को मिलेगी. कंश को जब पता चलता है कि देवकी पुत्र कृष्ण अभी जीवित है और वह यशोदा के पुत्र के रूप में मथुरा में रहता है, तब कंश कृष्ण को मारने के कई प्रयास करता है. इसी प्रयास में असुरों के राजा कहे जाने वाले कंश अरिष्टासुर को याद करते हैं और उन्हें कृष्ण को मारने दायित्व देते हैं. इस शो में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इसने शक्तिशाली असुर अरिष्टासुर को नन्हा सा कृष्ण कैसे पराजित करता है.

विलेन बन सुर्खियां बटोर रहे झारखंड के जावेद पठान, एक साथ दो टीवी शो में आ रहे नजर, दोनों में खतरनाक किरदार 3
“शिव शक्ति तप त्याग तांडव” में शुंभ का किरदार

“तुलसी धाम के लड्डू गोपाल” के साथ-साथ जावेद पठान कलर्स के शो “शिव शक्ति तप त्याग तांडव” में भी नजर आ रहे हैं. स्वास्तिक प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित कलर्स के इस शो में ब्रह्मांड की पहली प्रेम कहानी, महादेव और शक्ति की यात्रा दिखाई गई है. जावेद पठान इसमें “शुंभ” के किरदार में हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, शुंभ एक असुर था, जिसने भगवान ब्रह्मा को प्रसन्न कर, उनसे यह वरदान प्राप्त किया कि उन्हें कोई भी नहीं मार सकता है, चाहे वह पुरुष हो, पशु हो, पक्षी हो या अन्य कोई. हालांकि, किसी महिला के हाथों उसका अंत जरूर हो सकता है. शो के बीच में एक प्रसंग आता है, जिसमें असुर शुंभ का भगवान इंद्र से तकरार होता है, जिसमें इंद्र भगवान असुर शुंभ से कहते हैं कि वे उसका वध कर देंगे, जिसपर अंहकारी शुंभ हंसते हुए कहता है कि वे उसे मार नहीं सकते हैं, क्योंकि उन्हें वरदार प्राप्त है. बता दें कि शो में अभिनेता तरुण खन्ना भगवान इंद्र का किरदार निभा रहे हैं.

विलेन बन सुर्खियां बटोर रहे झारखंड के जावेद पठान, एक साथ दो टीवी शो में आ रहे नजर, दोनों में खतरनाक किरदार 4
एक साथ दो-दो शो कैसे मैनेज कर रहे जावेद पठान

अपने शूट को लेकर जावेद पठान फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं. “तुलसी धाम के लड्डू गोपाल” की शूटिंग मुंबई के भजनलाल स्टूडियो में हो रही है, जबकि “शिव शक्ति तप त्याग तांडव” की शूटिंग गुजरात में स्वास्तिक प्रोडक्शंस के स्वास्तिक भूमि में हो रही है. प्रभात खबर ने अभिनेता जावेद पठान से टेलिफॉनिक इंटरव्यू किया. जब उनसे यह सवाल किया गया कि एक साथ दो-दो शो की शूटिंग करने में कितनी मुश्किलें आ रहीं हैं और आप इसे कैसे मैनज करते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि यह मेरा सौभाग्य है कि एक साथ-साथ दो शो में नजर आ रहा हूं, वो भी ऐसे शोज, जिसे लोगों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है. एक साथ दो टीवी का पार्ट होना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है. दो-दो जगह शूटिंग होने पर समय थोड़ा कम मिलता है, थोड़ी समस्याएं आती हैं, लेकिन मैं इसे इंजॉय कर रहा हूं.

माइथोलॉजिकल शो से ही जावेद ने बनाई पहचान

बता दें कि झारखंड के जावेद पठान अब तक कई टीवी सीरियल, वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को लुभा चुके हैं. जावेद बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं. बॉलीवुड फिल्म एनआरआई वाइव्स में उन्होंने लीड करदारों में अपनी भूमिका निभाई थी. हालांकि, जावेद ने ज्यादातर माइथोलॉजिल शो किए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि झारखंड के जावेद पठान ने माइथोलॉजिकल शो से ही एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने सबसे पहले “जय जय बजरंगबली” में काम किया था. इसके अलवा वे विघ्नहर्ता गणेश, धर्म योद्धा गरुड़ और महादेव जैसे कई टीवी शो में अहम रोल अदा कर चुके हैं.

खतरनाक अभिनय के लिए जाने जाते हैं जावेद

जावेद ने कई ऐतेहासिक शो जैसे जोधा अकबर, महाराणा प्रताप, पुण्यश्लोक अहिल्या बाई आदि में भी अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाई. लीड हीरो के रूप में, उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हॉरर लव स्टोरी, 3 सितंबर 2021 को रिलीज हुई थी. उन्होंने जी म्यूजिक म्यूजिक वीडियो जैसे ‘तू जरूरत है’, ‘मीन गर्ल्स’ और ‘आसमान’ में भी काम किया है. इसके अलावा वे मिस एंड मिसेज न्यू जर्सी 2018 में बतौर जज आमंत्रिक किए गए थे. खास बात यह है कि जावेद ने जितने भी टीवी शो या फिल्में किए हैं, उनमें से ज्यादातर में नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं. फिलहाल वे अपने खतरनाक अभिनय (विलेन के रोल) के लिए जाने जाते हैं.

Also Read: आइकॉन एक्टर ऑफ द ईयर बनें झारखंड के जावेद पठान, छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड 2023 से हुए सम्मानित Also Read: Exclusive Photos: झारखंड के पठान बड़े पर्दे पर, वर्ल्ड वाइड रिलीज हुई फिल्म एनआरआई वाइव्स

Next Article

Exit mobile version