Jimmy Shergill:तनु वेड्स मनु 3 को लेकर जिमी शेरगिल ने दी ये जानकारी

अभिनेता जिमी शेरगिल ने इस इंटरव्यू में अपनी आनेवाली फिल्म सिकंदर का मुकद्दर के साथ- साथ तनु वेड्स मनु 3 पर भी बात की है.

By Urmila Kori | November 28, 2024 4:49 PM

jimmy shergill :निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म सिकंदर का मुकद्दर जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म अभिनेता जिमी शेरगिल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. वह अपने इस पुलिसिया किरदार को अपने अब तक के निभाए किरदारों से अलग बताते हैं। फिल्म में उनका लुक भी अलग है. उनकी इस फिल्म और उनके आनेवाले प्रोजेक्ट्स पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत 

कॉफी पीते पीते फिल्म ऑफर हो गयी 

 मुझे नीरज पांडे के साथ काम करना पसंद है. मैंने ए वेडनेसडे में उनके साथ काम किया था, लेकिन फिर लम्बे समय तक हमने साथ काम नहीं किया. एक दिन मैं उनके ऑफिस के पास डबिंग कर रहा था। उन्होंने कहा आइये ऑफिस साथ में कॉफी पीते हैं. ऐसे ही कॉफी पीते -पीते हमारी बातें शुरू हुई. वह अजय देवगन के साथ  फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ कर रहे थे और उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मैं उसमें एक कैमियो करूं. मैंने हां  किया और फिर अचानक से उन्होंने कहा कि वह नेटफ्लिक्स के साथ भी कुछ कर रहे हैं और वह चाहते हैं  कि मैं उस स्क्रिप्ट को पढ़ूं. यह फिल्म सिकंदर का मुकद्दर थी. मैंने उसे पढ़ा लेकिन उस समय फिल्म का प्री क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स नहीं लिखा गया था. धीरे-धीरे  इस पर काम शुरू हुआ. नीरज ने मुझसे दाढ़ी बढ़ाने को कहा.वह एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में मुझे अलग तरह से पेश करना चाहते थे. लुक टेस्ट हुआ. उसके बाद हमारे रीडिंग सेशन जिसके बाद मुझे फिल्म का क्लाइमेक्स मिला.

शूटिंग शुरू होने के बाद टाइटल तय हुआ 

जैसा की मैंने बताया कि शुरुआत में फिल्म की स्क्रिप्ट में प्री क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स नहीं था.वैसे ही फिल्म का टाइटल भी नहीं था. हमने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी.कुछ दिनों बाद अचानक से नीरज पांडेय आते हैं और वह कहते हैं कि उन्होंने फिल्म का टाइटल सिकंदर का मुक़द्दर सोचा है. यह टाइटल सुनने के बाद ही मेरे मुंह से निकला वाउ क्यूंकि यह शीर्षक पूरी तरह से कहानी के साथ न्याय करता है हालांकि ट्रेलर लांच में नीरज ने बताया कि अमिताभ बच्चन की फिल्म मुक़द्दर का सिकंदर उनकी पसंदीदा फिल्म थी इसलिए उन्होंने इससे मिलता जुलता टाइटल भी अपनी फिल्म के लिए चुना.

फिल्म थिएटर में रिलीज होनी चाहिए 

सिकंदर का मुक़द्दर थिएटर में रिलीज होनी चाहिए थी. मैं चाहता हूं कि ये बात दर्शक बोले तो ही फिल्म की कामयाबी है. वैसे ओटीटी सभी के लिए वरदान साबित हुआ है.हमें पहले इतना कंटेंट देखने को नहीं मिलता था. अब  हमारे पास बहुत सारे माध्यम हैं,लेकिन लोग नहीं जानते कि क्या देखना है। जब हम लोगों को किसी फिल्म या वेब सीरीज के  बारे में बात करते हुए सुनते हैं तो हम उसे देखते हैं. मुझे लगता है कि हम सभी को इस बारे में सोचने की जरूरत है. मुझे लगता है कि मीडिया भी जिम्मेदार है. उन्हें लोगों को सही मार्गदर्शन करना चाहिए कि वे क्या देख सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वे भी लोकप्रिय शो के बारे में बात करते हैं और बाकी को नजरअंदाज कर दिया जाता है,जबकि काफी अच्छे शोज भी ओटीटी पर है.

तनु वेड्स मनु 3 

सीक्वल फिल्मों के इस दौर में बीते कुछ समय से तनु वेड्स मनु 3 के नाम की भी लगातार चर्चा हो रही है. सच कहूं तो तीसरे पार्ट को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है. फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है या नहीं. मुझे ये भी नहीं पता है. हां अगर वे मुझसे संपर्क करेंगे तो मैं उसे जरूर करूंगा क्योंकि वो फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. वैसे मुझसे तनु वेड्स मनु के अलावा साहब बीवी और गैंगस्टर और मुन्ना भाई के सीक्वल को लेकर भी लगातार सवाल पूछे जाते हैं.इनमें से बस मुझे मुन्नाभाई के सीक्वल के बारे में जानकारी है. मैंने सुना है कि वे मुन्नाभाई 3 लिख रहे हैं.


Next Article

Exit mobile version