अब कार्तिक आर्यन ने Lockdown पर शेयर किया फनी मीम, लिखा- 21 दिन में…

देश को 21 दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान बॉलीवुड सितारे लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे है. अब कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.

By Divya Keshri | March 25, 2020 12:10 PM

कोरोना वायरस (Coronavirus) से लोगों को बचाने के लिए देश को 21 दिन के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान बॉलीवुड सितारे लोगों से बाहर न निकलने की अपील कर रहे है. अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. कार्तिक ने 21 दिन तक लॉकडाउन (Lockdown) पर एक मीम शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है.

दरअसल, कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म ‘फिर हेराफेरी’ के पोस्टर में अक्षय कुमार की जगह नजर आ रहे हैं. तसवीर में अक्षय की जगह कार्तिक का चेहरा लगा है और लिखा है, मोदी जी ये लोग ऐसे नहीं मानेंगे, ये सुनना चाहते हैं कि 21 दिन में पैसे डबल. बता दें कि यह वही सीन है जिसमें अक्षय कुमार का कैरक्टर राजपाल यादव को 21 दिन में पैसा डबल करने की स्कीम बताता है.

इससे पहले कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो री-पोस्ट किया था, जिसमें वह बर्तन धोते दिख रहे थे. इसे पहले उनकी बहन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. कार्तिक ने इस तसवीर के शेयर करते हुए लिखा था, ‘कहानी घर-घर की.’

वहीं, कोरोना वायरस से बचने के लिए कार्तिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो मिनट चौबीस सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने प्यार का पंचनामा टाइप स्टाइल में लोगों को घरों से निकलने के लिए मना किया था. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हिट हुआ था. इस वीडियो को पीएम मोदी ने भी शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, ‘यह युवा अभिनेता आपसे कुछ कहना चाहता है… ये समय है ‘ज्यादा सावधान’ रहने का और करो ‘कोरोना का पंचनामा’.

बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल रिलीज हुई थी. इसमें उनके साथ सारा अली खान मुख्य किरदार में थी. वहीं, कार्तिक की अगली फिल्म भूल भूलैया पार्ट टू की शूटिंग कोरोना वायरस के कारण रुक गई है. इसमें कार्तिक आर्यन मेन रोल में हैं. इसमें उनके साथ कियाारा आडवाणी दिखाई देंगी. इसके अलावा कार्तिक फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में जान्हवी कपूर के साथ भी दिखाई देंगे.

Next Article

Exit mobile version