ये एक्टर की पहली 2 फिल्म शुरू होने से पहले हुई थी बंद, फिर बने एक्शन स्टार
हाल ही में एक टीवी स्टार की जबरदस्त फिल्म में एंट्री हुई है, जिसके जरिए वह धमाल मचा रहे हैं. हालांकि उनको यह सफलता पाने के लिए कई साल का सफर करना पड़ा.
कहते हैं कि बॉलीवुड में काम पाना इतना आसान नहीं होता है, इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है और बहुत सारी मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं. बॉलीवुड में सफल होने के लिए आपको अपने क्षमताओं को साबित करने की आवश्यकता होती है. टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने का सपना देखने वाले अभिनेता के साथ ऐसा ही हुआ. उन्हें बॉलीवुड में काम पाने में काफी समय लगा, और उनकी पहली दो फिल्में फ्लॉप हो गईं. लेकिन वे अपने आत्मविश्वास को हार नहीं माने और अपने सपने को पूरा करने के लिए जारी रहे. उन्होंने एक्शन स्टार के रूप में अपना नाम बनाया और अपनी मेहनत और प्रयासों से सफलता हासिल की.
ये स्टार आज स्क्रीन पर ‘किल’ कर रहे
हम यहाँ उस स्टार की बात कर रहे हैं जो केवल टीवी शो ‘पोरस’ में नहीं बल्कि अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘किल’ में दमदार एक्शन कर रहे हैं। यह स्टार लक्ष्य हैं, जिन्होंने ‘अधूरी कहानी हमारी’, ‘परदेस में है मेरा दिल’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसे प्रसिद्ध टीवी शो के माध्यम से भी अपनी पहचान बनाई है। वे अभी अपनी फिल्म ‘किल’ के सफल होने के बाद शोहरत का लुत्फ उठा रहे हैं। ‘किल’ को ‘भारत की सबसे हिंसक फिल्म’ के रूप में भी माना जा रहा है।
दो फिल्में बंद
लक्ष्य की फिल्म ‘किल’ ने ‘कलंक 2898 ईएड’ और ‘इंडियन 2’ के साथ तीव्र प्रतिस्पर्धा की है, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है. लक्ष्य ने ‘किल’ से पहले ‘दोस्ताना 2’ और ‘बेधड़क’ जैसी दो फिल्मों में भी काम किया था, लेकिन दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं प्राप्त कर सकीं. ‘दोस्ताना 2’ का ऐलान 2019 में किया गया था, जिसमें लक्ष्य लालवानी, कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर शामिल थे, लेकिन कुछ कारणों से धर्मा प्रोडक्शन ने इसे रोक दिया था. 2022 में लक्ष्य ने शनाया कपूर के साथ ‘बेधड़क’ की घोषणा की थी, लेकिन यह रोमांटिक-कॉमेडी भी अधूरी रह गई.
ये बॉलीवुड डेब्यू रही सफल
‘किल’ की सफलता के बाद लक्ष्य को राहत मिली है और इस फिल्म से उनके बॉलीवुड डेब्यू को सराहा जा रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में लक्ष्य ने अपने करियर की शुरुआत में मिली दो असफलताओं पर बात की है. शोशा से बात करते हुए लक्ष्य ने खुलासा किया कि उनका आत्मविश्वास गिर रहा था. उन्होंने कहा, ‘मेरी पहली फिल्म बंद हो गई, दूसरी भी नहीं चली. ऐसे में मैं एक अभिनेता और इंसान के तौर पर अपना आत्मविश्वास खोता जा रहा था. मेरा मनोबल डगमगा रहा था और मैंने हार मान ली थी. मैं खुद से लगातार पूछ रहा था कि आगे क्या होने वाला और इस चीज ने मुझे बहुत प्रभावित किया’.
फिल्म की जरुरत थी
लक्ष्य ने आगे कहा, ‘मुझे एक फिल्म की सख्त जरूरत थी. मैं सुनता रहा कि मैं अपनी फिल्म की शुरुआत करूंगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था. मुझे नहीं पता था कि चीजें सफल होंगी या नहीं. धर्मा में जगह बनाने में मुझे सात साल लग गए. ऐसे में मैंने सीखा कि आपको कड़ी मेहनत करते रहना है और धैर्य रखना है, जमीन से जुड़े रहना है’.
Entertainment Trending Videos
Also Read- Kill: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, तीन दिनों में किया अच्छा कलेक्शन